1- मेष राशि
आपमें से कई लोगों के लिए नई विचारधारा के साथ काम करना फायदेमंद साबित होगा. छोड़ी-छोटी चीज़ों में आप अफ़सोस कर सकते हैं.
2- वृष राशि
काम में बदलाव की स्थिति बन रही है. इस समय ये बदलाव आपके लिए बेहतर रहेंगे.
3- मिथुन राशि
जीवनसाथी द्वारा कार्यक्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा. पार्टनरशिप द्वारा किए गए किसी भी कार्य में लाभ नजर आ रहा है.
राशिफल 25 जुलाई 2020: आज है नाग पंचमी, 7 राशि के लोग रहें सचेत, हो सकता है बड़ा नुकसान!
4- कर्क राशि
कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर परेशानी आ सकती है. लेकिन वहीं आपको समझ में आएगा कि आपको अपने निर्णय बहुत प्रभावी तरीक़े से लेने हैं.
5- सिंह राशिआपके कार्यक्षेत्र में कहीं भी बदलाव की परिस्थिति नज़र नहीं आ रही है. छोटी-छोटी विरोधाभास वाली परिस्थिति बनेगी.
टैरो राशिफल 25 जुलाई 2020: सिंह राशि वालों की पूरी होगी इच्छा, जानें आपने राशि का हाल
6- कन्या राशि
किसी महिला द्वारा आपको परेशानी झेलना पड़ सकता है. वहीं आपकी बातचीत को गलत समझा जाएगा.
7- तुला राशिकार्यक्षेत्र में आप आक्रामक तरीके से आगे बढ़ेंगे. आप पर कार्यभार पहले से अधिक बढ़ेगा और आप बहुत आसानी से कार्य पूरा कर पाएंगे.
कई चीजों में आपको अपने कार्य के प्रति तनाव भी हो सकता है. किसी सहयोगी या जीवनसाथी द्वारा आपको कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा.
9- धनु राशि
किसी महिला द्वारा आपके लिए विरोधाभास परिस्थिति खड़ी हो सकती है. आपको ये ध्यान रखना है कि ऐसा न हो.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 25 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
10- मकर राशिआपको बहुत सटीक निर्णय लेने हैं. आपका ध्यान खुद की तरफ तो है लेकिन कार्य के प्रति और समर्पण ज़रूरी है.
11- कुम्भ राशिनिचले वर्ग के लोगों द्वारा थोड़ी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. आपको इस समय कार्यक्षेत्र में भी परिवार का साथ नजर आएगा.
12- मीन राशि
आप कई चीज़ों में बहुत अच्छे तरीक़े से आगे बढ़ पाएंगे. आपकी निर्णय की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी.
श्रुति द्विवेदी