गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए करते थे ये गंदा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गर्लफ्रेंड के लिए कार चोरी करने वाले दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पुलिस गिरफ्त में आरोपी

अजीत तिवारी / अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने घरों के बाहर से गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अमित और अंकित नाम के ये दोनों बदमाश दिल्ली के नार्थ ईस्ट में दर्जनों गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे.

ये दोनों बदमाश रात के अंधेरे में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे. दिल्ली क्राइम ब्रांच को इन दोनों बदमाशों के पास से एक चाबी भी मिली है जिसकी मदद से ये दोनों किसी भी गाड़ी का लॉक खोल देते थे.

Advertisement

डीसीपी क्राइम ब्रांच रामगोपाल नाईक के मुताबिक इन दोनों के पास से 5 बाइक भी बरामद की गई हैं. साथ ही आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद वाहन चोरी के 10 मामले भी दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिए हैं.

पूछताछ में इन दोनों ने बताया की ये दोनों युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लग्जरी कार में घूमने और लैविश लाइफ जीने के लिए गाड़ियों की चोरी किया करते थे. बहरहाल, क्राइम ब्रांच इनसे पूछताछ करके पता करने की कोशिश कर रही है कि ये दोनों गाड़ी चोरी कर आगे किसे बेचा करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement