अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कार धमाका, 3 लोगों की मौत, 20 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के नजदीक सड़क पर एक कार में विस्फोट हुआ है. स्थानीय पुलिस के अनुसार कार में एक बम था, जिसे विस्फोट कर उड़ाया गया. पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट नैटो NATO की फौज को टारगेट कर किया गया है. इस धमाके में 3 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
car bomb exploded in Afghanistan's capital Kabul car bomb exploded in Afghanistan's capital Kabul

aajtak.in

  • काबुल,
  • 17 मई 2015,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के नजदीक सड़क पर एक कार में विस्फोट हुआ है. स्थानीय पुलिस के अनुसार कार में एक बम था, जिसे विस्फोट कर उड़ाया गया. पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट नैटो NATO की फौज को टारगेट कर किया गया है. इस धमाके में 3 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

अफगान पुलिस के प्रवक्ता अबदुल्ला करीमी ने बताया कि एक सूइसाइड बॉम्बर ने अपनी टोयोटा कोरोला को विदेशी फौजों को ले जा रही गाड़ियों से टक्कर मार दी. यह विस्फोट काबुल की एयरपोर्ट के नजदीक वाली सड़क पर की गई. हालांकि पुलिस ने फिलहाल और ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है.

अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इस घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है. पिछले साल बड़ी संख्या में विदेशी फौजों के अफगानिस्तान से चले जाने के बाद ट्रेनिंग फोर्सेज के लिए रुकी सेना पर तालिबनी आतंकियों के लगातार हमले होते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement