99 पर नॉट आउट हैं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जिम्बाब्वे पर 7 विकेट की जीत के साथ जहां वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया वहीं वो अब उन कप्तानों के साथ जा जुड़े हैं जिनके नाम 99 या इससे अधिक वनडे जीतने का रिकॉर्ड है.

Advertisement
Mahendra Singh Dhoni Mahendra Singh Dhoni

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जिम्बाब्वे पर 7 विकेट की जीत के साथ जहां वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया वहीं वो अब उन कप्तानों के साथ जा जुड़े हैं जिनके नाम 99 या इससे अधिक वनडे जीतने का रिकॉर्ड है.

धोनी की कप्तानी में खेला गया यह 176वां वनडे मैच था और इस जीत के साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग की 98 मैचों में जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोन्ये की 99 जीत की बराबरी की है. ये दोनों सबसे अधिक जीत वाले कप्तानी की सूची में तीसरे नंबर पर हैं.  इस सूची में 165 जीत के साथ रिकी पोंटिंग शीर्ष पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर 107 जीत के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

Advertisement

2011 से अब तक आईसीसी प्रतियोगिताओं में धोनी की कप्तानी में भारत ने 31 मैच खेले हैं जिसमें से 27 जीते, 3 हारे और 1 टाई रहा.

फिर छक्के से किया मैच खत्म
शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ और भी कारनामा किया. एक बार फिर उन्होंने इस मैच को छक्के से खत्म किया. छक्के से मैच जीतने का रिकॉर्ड पहले ही उनके नाम है. यह 9वां मौका था जब धोनी ने फिर से छक्के से जीत दिलाई. जब जब धोनी का बल्ला चलता है तब तब टीम जीतती है. इस बात का सबूत भी है. स्कोर का पीछा करते वक्त धोनी 40 बार नॉट आउट रहे और इनमें से 38 मौके पर टीम इंडिया को जीत मिली है.

धोनी की यह 57वीं अर्धशतकीय पारी भी थी. अर्धशतक के मामले में वो अब माइकल क्लार्क और डेसमंड हेंस की बराबरी पर आ गए हैं. जबकि एक और अर्धशतक उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी पर ला खड़ा करेगा. वो भारत के सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर हैं. बात अगर वर्ल्ड रिकॉर्ड की करें तो वनडे में 91 अर्धशतक के साथ विकेटकीपर के तौर पर एकमात्र कुमार संगकारा ही धोनी से आगे हैं.

Advertisement

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान
कप्तानी की सूझबूझ के बारे में विशेषज्ञ हमेशा धोनी की तारीफ करते ही रहते हैं और आंकड़े भी इसका गवाह देते हैं. वनडे ही नहीं बल्कि टी20 और टेस्ट में भी वह भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान हैं. 49 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले धोनी ने 27 मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई.

टेस्ट मैच में भी धोनी के ही नाम सबसे अधिक मैचों में कप्तानी और जीत का रिकॉर्ड दर्ज है. यह आंकड़ा 60 मैचों में 27 का है. धोनी वनडे में भी रिकॉर्ड मैच में भारत का नेतृत्व करने वाले कप्तान बन गए हैं. पिछले मैच में ही यह उन्होंने अपने नाम किया है.

कहीं 99 का चक्कर न लग जाए!
2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश पर जीत के साथ ही धोनी 100 जीत वाले कप्तानों के क्लब में शामिल होंगे.

लेकिन अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है तो जिस प्रकार क्रिकेट के खेल में आपने कई खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने के दौरान 99 रन पर आउट होते देखा होगा वैसे ही धोनी को भी 99 का चक्कर लग सकता है. टेस्ट मैचों से वो पहले ही संन्यास ले चुके हैं और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के बाद वो वनडे से भी संन्यास ले लेंगे. हां, उन्हें सुकून इस बात का जरूर होगा कि वो इस मुकाम पर ठहरने वाले अकेले कप्तान नहीं होंगे क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी क्रोन्ये अब यहां उनके साथ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement