सिर्फ कैप्टन ही नहीं, कूल हसबैंड भी हैं धोनी

देश और दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर एमएस धोनी अपनी रियल लाइफ में भी उतने शांत हैं. खासतौर से अपनी पत्नी साक्षी के लिए. जानें कौन सी बातें धोनी को बनाती हैं कूल हसबैंड...

Advertisement
Mahendra Singh Dhoni and Sakshi Mahendra Singh Dhoni and Sakshi

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें हम रियल हीरो का नाम देते हैं. उनसे कुछ सीखना चाहते हैं और उन्हें अपना आइडल बनाना चाहते हैं. भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ ऐसे ही हैं. यूं ही लोग उन्हें कैप्टन कूल नहीं कहते.

धोनी सबसे खास बात यह है कि वह बहुत अच्छा तालमेल बिठाना जानते हैं और उनकी कामयाबी की मूल वजह भी यही है. अपने प्रोफेशनल लाइफ में जहां उन्हें नये कीर्तिमान हासिल किए, वहीं अपनी निजी जिंदगी में उनकी पत्नी साक्षी भी उनसे बेहद खुश रहती हैं.

Advertisement

इन 5 बाताें से जानें कैसे हैं साक्षी के लिए धोनी कूल हसबैंड...

1. बच्चों से प्यार
धोनी को अक्सर अपने बच्चों के साथ देखा गया है. इससे साफ पता चलता है कि उन्हें बच्चों से बेहद प्यार है और अच्छा हसबैंड बनने की यह पहली निशानी है.

2. केयर करते हैं
पब्ल‍िक प्लेस पर धोनी जब भी साक्षी और बच्चों के साथ होते हैं, उनकी सुरक्षा कवच की बनकर चलते हैं. उन्हें बचाते हुए. बेशक उनका केयर  करने का यह तरीका उनको कूल बनाता है!

रांची: कप्तानी छोड़ने के फैसले से मायूस धोनी के प्रशंसक

3. व्यस्तता में भी समय
धोनी बेहद व्यस्त रहते हैं. फिर भी वो साक्षी और अपने परिवार के लिए समय निकाल ही लेते हैं. धोनी दरअसल, खेल और परिवार दोनों को अपना 100 फीसदी अटेंशन देते हैं. यानी जब वो खेल रहे होते हैं तब उनका ध्यान सिर्फ खेल पर होता है और जब वो परिवार के साथ होते हैं तो उनका ध्यान सिर्फ परिवार पर होता है.

Advertisement

कभी नहीं टूटेंगे 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी के ये 8 आश्चर्यजनक रिकॉर्ड्स!

4. फैमिली मैन
लड़कियां ऐसे लड़कों को ज्यादा पसंद करती हैं जो सबको लेकर चले. धोनी पूरे परिवार को खुश रखना और उन में तालमेल बिठाना जानते हैं. ये बात उन्हें कूल हसबैंड के टैग के और करीब ले आती है.

भाग्य का धनी, अपने मन का कप्तान 'महेंद्र सिंह धोनी'

5. साक्षी को नहीं होती इन-सि‍क्योरिटी
देश और दुनिया में कैप्टन कूल को पसंद करने वाली बहुत सी लड़कियां हैं. पर धोनी साक्षी के मन में कभी इनसेक्योरिटी नहीं आने देते. ये उनके हेल्दी रिश्ते में झलकता भी है और बेशक इस फीलिंग को लाने में धोनी के कूल नेचर का ही बड़ा हाथ है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement