सरकार ने कंडोम के अधिकतम मूल्य की सीमा 22 फीसदी बढ़ाई

केंद्र सरकार ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि उसने देश में सभी ब्रांड के कंडोम पर अधिकतम मूल्य की सीमा में 22 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इससे कंडोम कीमतों में 1.48 रुपये तक की ही बढ़ोतरी हो सकती है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

केंद्र सरकार ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि उसने देश में सभी ब्रांड के कंडोम पर अधिकतम मूल्य की सीमा में 22 फीसदी की बढ़ोतरी की है. हालांकि, इससे कंडोम कीमतों में 1.48 रुपये तक की ही बढ़ोतरी हो सकती है.

फार्मा कंपनियां रेकिट बेंकाइजर और जे के एन्सेल लि. (जेकेएएल) की याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी व न्यायमूर्ति आर.एस. एंडलॉ की पीठ के सामने यह जानकारी दी. फार्मा कंपनियों ने कंडोम की कीमत की सीमा तय करने के सरकार के फैसले को चुनौती दी थी.

Advertisement

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील समित पुष्करणा ने पीठ को राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल्स मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) द्वारा 10 जुलाई, 2014 को जारी अधिसूचना सौंपी. इसके अनुसार कंडोम की अधिकतम कीमत की सीमा 6.56 रुपये से बढ़ाकर 8.04 रुपये प्रति कंडोम की गई है.

पुष्करणा ने अदालत को बताया कि सरकार की अधिसूचना पर स्थगन नहीं दिया गया है. इसके बावजूद फार्मा कंपनियां 46 रुपये प्रति इकाई तक कंडोम बेच रही हैं.

फार्मा कंपनियों की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस बात पर सहमति जताई कि कंडोम की बिक्री कहीं ऊंची कीमत पर की जा रही है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने दलील दी कि कंडोम उपकरण हैं, न कि दवा. ऐसे में ये दवा मूल्य नियंत्रण आदेश के दायरे में नहीं आते. ऐसे में इनकी सीमा तय नहीं की जा सकती. रेकिट और जेकेएएल ने मूल्य संशोधन के आधार पर भी स्पष्टीकरण मांगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement