स्किन कैंसर के इलाज में बड़ी खोज

ऑस्ट्रेलिया के एक शोधकर्ता की खोज से स्किन कैंसर के इलाज के लिए नई और बेहद कारगर दवा के विकास की उम्मीद जगी है. यह खोज स्किन कैंसर 'मेलनोम' के इलाज में बेहद कारगर हो सकती है.

Advertisement
Skin Cancer Skin Cancer

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 02 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के एक शोधकर्ता की खोज से स्किन कैंसर के इलाज के लिए नई और बेहद कारगर दवा के विकास की उम्मीद जगी है. यह खोज स्किन कैंसर 'मेलनोम' के इलाज में बेहद कारगर हो सकती है. ह्यू जैकमैन को फिर हुआ स्किन कैंसर

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूकैसल यूनिवर्सिटी ने शोधकर्ता सू डॉन्ग झैंग की ओर से इस खोज की घोषणा की. झैंग ने आर1पी1 नाम के एक प्रोटीन का पता लगाया है जो मेलनोम कोशिकाओं को जीवित रहने में मदद करता है. वास्तव में यह प्रोटीन कोशिकाओं की स्वाभाविक मौत की प्रक्रिया से संबद्ध है. झैंग की इस खोज से दुनियाभर के शोधकर्ता उत्साहित हैं. अब स्किन कैंसर का पता चलेगा मात्र 2 सेकेंड में

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमने आर1पी1 से संबंधित कोशिकाओं के स्वाभाविक मौत के पहलू की जांच शुरू की, लेकिन जब हमें पता चला कि मेलनोम कोशिकाओं के जीवन में यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, तो हमने अपना सारा ध्यान इसी पर केंद्रित कर दिया.'

उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह मेलनोम के प्रारंभिक दौर से ही अनियंत्रित हो जाता है, इसलिए अगर हम इस अणु को खत्म करने की प्रक्रिया पर नियंत्रण कर लें, तो दवा के बिना या दवा के साथ हम मेलनोम कोशिकाओं को खत्म करने में सक्षम हो सकेंगे.'

- इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement