कंबोडिया के नोम पेन्ह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर थाईलैंड की एक महिला को करीब 2.6 किलोग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है. महिला ने पुलिस को चकमा देने के लिए कोकीन का चॉकलेट बनाकर उसे एक बॉक्स में रखा था. लेकिन वह पुलिस की नजरों बच नहीं पाई.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला देर बुधवार को दोहा से कतर एयरवेज के विमान संख्या क्यूआर 970 से नोम पेन्ह पहुंची थी. उसके हाथ में चॉकलेट बॉक्स था. पुलिस ने जांच के लिए जब बॉक्स खोला, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. उसमें चॉकलेट की शक्ल में कोकीन था.
बताते चलें कि यहां 2015 में तस्करों की गिरफ्तारी में इजाफा हुआ है. पिछले साल मादक पदार्थों के 7008 तस्कर गिरफ्तार हुए, जिनके पास से 1620 किग्रा गांजा, हेरोइन, केटामिन और मेथामफेटामिन बरामद हुआ. वहां 80 ग्राम से अधिक मादक पदार्थ के साथ पकड़े जाने पर उम्रकैद मिलता है.
मुकेश कुमार