दिल्ली: दरियागंज हिंसा में 15 गिरफ्तार, पैरा मिलिट्री-CRPF के जवान तैनात

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ जारी प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के दरियागंज इलाके में शुक्रवार को प्रदर्शनाकारी उग्र हो गए. भीड़ ने थाने के पास एक वाहन में आग लगा दी और पुलिसवालों पर पथराव भी किया.

Advertisement
दरियागंज में मार्च करते सुरक्षा बल के जवान (फोटो-PTI) दरियागंज में मार्च करते सुरक्षा बल के जवान (फोटो-PTI)

अनीषा माथुर / चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

  • पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने की कोशिश की
  • दरियागंज बवाल में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ जारी प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के दरियागंज इलाके में शुक्रवार को प्रदर्शनाकारी उग्र हो गए. भीड़ ने थाने के पास एक वाहन में आग लगा दी और पुलिसवालों पर पथराव भी किया. पुलिस ने पानी की बौछार से प्रदर्शनकारियों को काबू करने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दरियागंज इलाके में पैरा मिलिट्री फोर्स की तीन कंपनी और CRPF के जवान मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement

इस दौरान कुछ प्रदर्शनकरियों को हिरासत में भी लिया गया. इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस के मुख्यालय का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के गेट के बाहर धरने पर बैठते हुए बोला कि जब तक हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक वो यहीं डटे रहेंगे.

रात करीब साढ़े दस बजे दिल्ली के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (CMM) के आदेश पर 8 नाबालिगों को रिहा किया गया. बता दें कि शुक्रवार को जामा मस्जिद में नमाज के बाद कई लोग नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जंतर मंतर की ओर जा रहे थे. इस दौरान दिल्ली गेट के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया जिसके बाद हिंसा भड़क गई.

वहीं गुरुवार को सीमापुरी इलाके में भड़की हिंसा के मामले में धारा 816/19 के तहत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सीमापुरी पुलिस स्टेशन से शुक्रवार रात 1 नाबालिग समेत 4 लोगों को रिहा किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement