मुख्यमंत्री पद के लिए राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं की पहली पसंद अरविंद केजरीवाल हैं. दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक दो दिन पहले चार जनवरी को मतदाताओं से पूछा गया कि आप दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे? कुल नौ विकल्पों में से 69.5 फीसदी मतदाताओं ने अरविंद केजरीवाल को अपना पसंदीदा मुख्यमंत्री चुना.
वहीं दिल्ली के लोग प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे अधिक नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं. यह बात आईएएनएस-सीवोटर दिल्ली पोल ट्रैकर के सर्वेक्षण में सामने आई है.
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हर्षवर्धन को 10.7 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं, जबकि इसके बाद कांग्रेस के अजय माकन का नंबर आता है, जिन्हें दिल्ली के 7.1 फीसदी मतदाता मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
बीजेपी के दिल्ली इकाई प्रमुख मनोज तिवारी को एक फीसदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता को 0.4 फीसदी लोग मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं.
वहीं भारत के प्रधानमंत्री के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर 62.4 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्राथमिकता दी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी रहे, जिन्हें 8.1 फीसदी लोग प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं.
दिल्ली में फिर AAP की वापसी के आसार
सर्वेक्षण के मुताबिक आम आदमी पार्टी की सरकार मजबूती के साथ दोबारा सत्ता में वापस करेगी. सर्वेक्षण के मुताबिक यदि चुनाव जनवरी के पहले हफ्ते में हो तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप 2015 में मिली जीत को दोहरा सकती है.
सर्वेक्षण का सैंपल साइज 13,076 था. यह दिल्ली चुनाव से संबंधित पहला सर्वेक्षण है. सीवोटर सर्वेक्षण के अनुसार, आप को 53.3 फीसदी वोट मिलते, जिससे वह करीब 59 सीटें जीतने के करीब होती. जबकि बीजेपी को 25.9 फीसदी वोट के साथ आठ सीटें हासिल होतीं. वहीं कांग्रेस 4.9 फीसदी वोट के साथ चार सीटें जीत पाती अगर चुनाव जनवरी के पहले हफ्ते में होते.
सर्वेक्षण में लोगों को पूछा गया था, 'विधानसभा चुनाव अगर आज होते हैं तो आप किसे वोट देंगे?' इस दौरान आप को 54 से लेकर 64 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. बीजेपी को तीन से 13 और कांग्रेस को शून्य से छह सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
चुनावी बिगुल बजते ही बोले केजरीवाल- AAP का काम बेहतर, मैं बीजेपी-कांग्रेस से भी मांगूंगा वोट
दिल्ली में मतदान और रिजल्ट कब?
बता दें, दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों के लिये 8 फरवरी को मतदान और 11 फरवरी को मतगणना होगी. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं. पिछली बार आप ने 67 सीटें हासिल की थी.
aajtak.in