बिहार: तालाब में बस गिरने से 50 लोगों की मौत की आशंका, 25 शव निकाले गए

बिहार के मधुबनी में एक बस गहरे तालाब में गिर गई. इस हादसे में लगभग 50 लोगों की मौत की आशंका है. इनमें से 25 का शव अब तक निकाला जा चुका है. बचाव का काम देरी से शुरू होने की वजह से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है.

Advertisement
अभी तक 25 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं अभी तक 25 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं

सुजीत झा

  • मधुबनी ,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

बिहार के मधुबनी में एक बस गहरे तालाब में गिर गई. इस हादसे में लगभग 50 लोगों की मौत की आशंका है. इनमें से 25 का शव अब तक निकाला जा चुका है. बचाव का काम देरी से शुरू होने की वजह से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है.

डीएम पर भी भड़के ग्रामीण
बचाव दल के देर से पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने पथराव किया और मधुबनी के डीएम को भी खदेडा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हवाई फायरिंग की. सोमवार को मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही बस बेनीपट्टी थाने के बसाईठ गांव के पास अनियंत्रित होकर एक गहरे तालाब में गिर गई. कुछ लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. तालाब इतना गहरा है कि बस का पता नही चल पा रहा था.

Advertisement

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा
क्रेन भी घटनास्थल पर बहुत देर से पहुंची. बस को तालाब से निकाल लिया गया है. शवों की तलाश जारी है. अब तक ये पता नही चल पाया है कि बस में कितने लोग सवार थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इस हादसे में मारे गए लोगों के निकट परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

सीएम ने अपने दो मंत्रि‍यों मदन मोहन झा और कपिल देव कामथ को घटना स्थल पर भेजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement