औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा पहाड़ के पास सोमवार को पुलिस, STF और CRPF की टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान एके-47 की ढाई हजार से ज्यादा गोलियां बरामद की. नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर टीम छापेमारी करने गई थी.
मौके से टीम को गोलियों के अलावा बम बनाने का काफी सामान, डेटोनेटर, वर्दी, पिट्ठू, नक्सली साहित्य आदि भी मिला है. साथ ही काफी आपत्तिजनक सामान भी टीम ने बरामद किया है. इलाके में टीम की छापेमारी जारी है. टीम आसपास के इलाकों में भी कॉंबिंग करने की बात कह रही है.
एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया, उन्हें जानकारी मिली थी कि नक्सलियों का एक दस्ता इस इलाके में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस, STF और CRPF की संयुक्त टीम ने दबिश दी. दस्ते में कौन-कौन नक्सली शामिल थे, इसका पता लगाया जा रहा है. एसपी ने बरामद दस्तावेजों से काफी जानकारी मिलने की उम्मीद जताई है.
बताते चलें कि औरंगाबाद जिले का मदनपुर थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाका है. मदनपुर पुलिस इन दिनों बीहड़ इलाकों का दौरा कर ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस की यह कोशिश रंग लाती भी दिख रही है, क्योंकि ग्रामीणों ने प्रण लिया है कि किसी भी नक्सली को क्षेत्र की जमीन पर टिकने नहीं देंगे.
रोहित कुमार सिंह