हैदराबादः निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरी, दो बच्चे समेत पांच की मौत

हैदराबाद में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. हैदराबाद के बाहरी इलाके मौला अली में ये इमारत बन रही थी.

Advertisement

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 23 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

हैदराबाद में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. हैदराबाद के बाहरी इलाके मौला अली में ये इमारत बन रही थी. लेकिन पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश की वजह से इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया.

घटना एम जे कॉलोनी की है जहां एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार उससे लगे दो झोपड़ों पर गिर गई जिससे दो बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. मलकाजगिरी जोन के पुलिस उपायुक्त वी शिवकुमार ने बताया कि तड़के करीब दो बजे इमारत की दीवार अचानक ध्वस्त हो गई. उसका मलबा उससे लगे दो झोपड़ों पर जा गिरा. मृतकों में दो बच्चे भी हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है और उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), दमकल विभाग, जीएचएमसी के कर्मियों के अलावा पुलिस भी बचाव अभियान में लगी है. उन्होंने बताया कि हो सकता है, पिछले दो दिन से शहर में हो रही भारी बारिश के कारण दीवार गिरी हो.

भारी बारिश से 12 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में एक हफ्ते से हो रही भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब 60 हजार हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो गयी. सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टरों की सेवाएं ली जा रही हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement