हॉस्पिटल मैनेजमेंट में बनाएं अपना करियर

अगर आप की रुचि हेल्थ सेक्टर में है तो आपके करियर के लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स बेहतर हो सकता है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

बदलते समय के साथ स्वास्थ्य क्षेत्रों में कई नए सेक्टर भी सामने आए हैं. इन्हीं सेक्टरों में से एक हॉस्पिटल मैनेजमेंट का सेक्टर समय के साथ बड़ा होता जा रहा है. बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं को देने के लिए हॉस्पिटलों के मैनेजमेंट पर खास ध्यान दिया जाता है. अगर आप की रुचि हेल्थ सेक्टर में है तो हॉस्पिटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में आप करियर बना सकते हैं.

Advertisement

इससे संबंधित कोर्सेज:
हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए साइंस और आर्ट्स दोनों स्ट्रीम के लोग उपयुक्त हैं. अलग-अलग कोर्सेज में विभिन्न स्ट्रीमों की मांग की जाती है. इस क्षेत्र में बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट, एमबीए इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्सेज उपलब्ध हैं.

कहां से करें पढ़ाई?
इंडियन सोसाइटी ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, बेंगलुरु
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे
इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मैनेजमेंट स्टडीज, नई दिल्ली
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली
अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, हैदराबाद

क्या करेंगे आप?
हॉस्पिटल की सुविधाओं से जुड़ी सारी व्यवस्थाओं पर नजर रखनी होगी. अस्पताल के प्रबंधन का भी ख्याल रखना होगा. वित्तीय नियोजन से लेकर कर्मचारियों की सुविधा का कार्य भी करना पड़ता है.

कहां मिलेंगे रोजगार के मौके?
विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों में, फिटनेंस सेंटरों में, दवा कंपनियों में, हेल्थ सेक्टर की फर्मों में नौकरी मिलने की संभावना रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement