ताज नगरी आगरा के नागलामणि गांव में एक चोर को भैंस की चोरी महंगी पड़ गई. बताया जा रहा है कि भैंस चुराने आए चोर की धुनाई खुद भैंस ने ही कर दी. बाद में गंभीर चोट की वजह से चोर की मौत भी हो गई.
हुआ यूं कि चोर एक भैंस को चुराकर भाग रहा था कि तभी खुले मैदान में पहुंचने पर भैंस उग्र हो गई. घबराहट में चोर का हाथ भैंस के गले की रस्सी में फंस गया. इसके बाद भैंस ने चोर को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा. इसकी वजह से चोर को सीने और पेट में गंभीर चोटें आईं और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
चोर की पहचान कर ली गई है. चोर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. भैंस के मालिक सत्यप्रकाश ने बताया कि वो जब सुबह जगे तो रामप्यारी नाम के अपनी भैंस को गायब पाया. बाद में लोगों ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. इस घटना के बाद गांव के लोगों ने इस भैंस को 'यमराज की भैंस' कहना शुरू कर दिया है.
aajtak.in