बजट से बढ़ेगी महंगाई व बेरोजगारी: नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि 2013-14 के बजट से ऐसा जाहिर होता है कि यूपीए सरकार आम जनता से पूरी तरह कट गई है.

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

आज तक वेब ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि 2013-14 के बजट से ऐसा जाहिर होता है कि यूपीए सरकार आम जनता से पूरी तरह कट गई है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट से महंगाई और बेरोजगारी में और इजाफा होगा और इसका खामियाजा आम जनता को ही भुगतना होगा.

Advertisement

यूपीए सरकार पर प्रहार तेज करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट और 12वीं पंचवर्षीय योजना के बीच कोई तारतम्‍य नजर नहीं आता है. साथ ही विकास दर बढ़ाने के लिए कोई रणनीति भी बजट में नजर नहीं आती है.

मोदी ने यूपीए के बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें खाद्यान्‍न पर आधारित महंगाई दर में कमी करने की भी कोई रणनीति नहीं नजर आती है. उन्‍होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य, दक्षता विकास आदि की बातें भी बजट से नदारद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement