माननियों के लिए 'आम' बजट रहा 'खास', वेतन हुआ दोगुना

सांसदों को अब हर महीने मिलेंगे 2 लाख 40 हज़ार रु.

Advertisement
आम बजट आम बजट

संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर

  • ,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

आम बजट में सांसदों के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली बड़ी सौगात लेकर आए. बजट में कहा गया है कि हर पांच साल में सांसदों के वेतन में बढ़ोतरी होगी. सांसदों का वेतन औऱ भत्ता बढ़ाने का फैसला खुद सांसद भले न करे लेकिन इनमें 100 फीसदी बढ़ोतरी होगी. हर 5 साल पर महंगाई की दर से यह अपने आप बढ़ता भी रहेगा. वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सांसदों का मासिक बेतन 50 हज़ार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा रहा है.

Advertisement

अभी सांसदों को हर महीने 50 हज़ार बेतन मिलता है जो अप्रैल से बढ़कर 1 लाख हो जाएगा। भत्तों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. कार्यालय खर्च जो अभी 45 हज़ार है वह बढ़कर 60 हज़ार किया जा रहा है. क्षेत्र में दौरे के लिए अभी सांसदों को 45 हज़ार महीना मिल रहा है.

इसे बढ़कर75 हज़ार किया जा रहा है. सत्र के दौरान प्रति दिन मिलने वाले 1 हज़ार रुपये के भत्ते को बढ़ाकर 2 हज़ार किया जा रहा है. इस तरह सांसदों को अभी हर महीने 1 लाख 40 हज़ार रु. मिल रहे हैं जो अब बढ़ कर 2 लाख 40 हज़ार हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement