घर वालों की शह पर भाभी की इज्जत तार-तार करता रहा देवर

यूपी के गौतमबुद्धनगर में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक विवाहित महिला ने अपने देवर पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर उसके ससुरालवालों ने उसे चुप रहने के लिए मजबूर किया. यह सिलसिला करीब एक साल तक चला. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 06 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

यूपी के गौतमबुद्धनगर में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक विवाहित महिला ने अपने देवर पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर उसके ससुरालवालों ने उसे चुप रहने के लिए मजबूर किया. यह सिलसिला करीब एक साल तक चला. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, दादरी थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी भाभी के साथ एक साल से अधिक समय तक कथित तौर पर रेप करने का केस दर्ज किया गया है. पीडि़ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दो साल पहले उसकी शादी होने के कुछ महीनों के बाद ही उसके देवर ने उसका रेप किया.

महिला ने जब इसके बारे में अपने ससुरालवालों को बताया तो उसे चुप रहने के लिए मजबूर किया गया. महिला के गर्भवती होने के बाद मामला खुला. इसके बाद एक पंचायत बुलाई गई. इसमें आरोपी को पीड़िता के साथ शादी करने का आदेश दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी ने पंचायत के आदेश का पालन नही किया तब पीड़िता ने दादरी पुलिस थाने में सोमवार शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी देवर की तलाश की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement