भूलकर भी घर में न रखें ये चीजें, उठाना पड़ सकता है भरी नुकसान...

घर को सजाने-संवारने के बाद भी कई बार अजीब सी उदासी और परेशानियां घर को घेरे रहती हैं लेकिन ऐसा क्यों होता है इस बात का पता नहीं चल पता. आइए जानें, घर में रखी कुछ चीजों को क्यों तुरंत हटा देने में ही भलाई है...

Advertisement
खराब पड़ी घड़ी को घर में रखना अशुभ माना जाता है. खराब पड़ी घड़ी को घर में रखना अशुभ माना जाता है.

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

घर में सकारात्मक ऊर्जा हो तो जिंदगी के सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं और शरीर में भी एनर्जी बनी रहती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारा घर हमारे विचारों का दर्पण होता है. यहीं हमें दिन थकान से राहत और सुकून की नींद का साथ मिलता है.

लेकिन कई बार सब कुछ अच्छा होने के बाद घर में एक मायूसी सी छाने लगती है और भी समस्याएं मुंह बाए सामने आ खड़ी होती हैं. ऐसा होने का एक कारण घर में रखी बेवजह की चीजों के कारण भी हो सकता है.

Advertisement

आइए जानें, इस बारे में वास्तुशास्त्र का क्या कहना है...

1. टूटे-फूटे बर्तन
टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह घेरते हैं जिससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है.

2. टूटा पलंग
जीवन में सुख-शांति के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ न हो. यदि पलंग ठीक नहीं होगा तो वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं.

3. टूटा हुआ कांच
घर में रखा हुआ टूटा कांच आर्थिक नुकसान का कारण बनता है. साथ ही परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है.

4. टूटी हुई फोटो फ्रेम
यदि घर में कोई टूटी हुई फोटो फ्रेम या तस्वीर हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए. टूटी फोटो फ्रेम या तस्वीर घर में वास्तु दोष और दुर्भाग्य उत्पन्न करती है.

5. टूटा या खराब दरवाजा
यदि घर का कोई दरवाजा कहीं से टूट हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए.

Advertisement

6. टूटा-फूटा फर्नीचर
वास्तु के अनुसार, फर्नीचर में टूट-फूट घर में आर्थिक परेशानियों का कारण बन सकती है.

7. खराब घड़ी
घडियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है. यदि घड़ी टूटी हुई होगी तो परिवार के सदस्यों की उन्नति रुकेगी.

8. टूटे पेन
घर या ऑफिस में कभी टूटे हुए या बंद पेन नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से करियर में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

9. खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक्स
घर में यदि कोई इलेक्ट्रॉनिक समान खराब या टूटा हुआ हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement