पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट ऑल स्टार में सचिन ब्लास्टर्स टीम की कप्तानी कर रहे सचिन तेंदुलकर ने ब्रिटिश एयरवेज पर बदइंतजामी और ढुलमुल रवैये का आरोप लगाया है.
सचिन ने ट्वीट कर निकाली भड़ास
सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए ब्रिटिश एयरवेज पर जमकर भड़ास निकाली. सचिन ने आरोप लगाया है कि ब्रिटिश एयरवेज ने सीट उपलब्ध होने के बाद भी उनके परिवार का टिकट कन्फर्म नहीं किया. यही नहीं एयरवेज ने सचिन के परिवार के सामान पर टैग लगाकर उसे कहीं और भेज दिया. इसके साथ ही सचिन ने ब्रिटिश एयरवेज के कर्मचारियों के बर्ताव पर भी नाराजगी जताई है.
सीट होने के बाद भी कंफर्म नहीं किया टिकट
सचिन इस ट्वीट में कर्मचारियों के व्यवहार से भी बेहद खफा नज़र आए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनके दोनों बच्चे अर्जुन और सारा तेंदुलकर को ह्यूस्टन से लॉस एंजल्स जाना था और उनका टिकट वेटिंग में था. सचिन का आरोप है कि ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में जगह होने के बावजूद उनके परिवार के टिकट कन्फर्म नहीं हुए. इसके साथ ही उनका लगेज भी दूसरी जगह भेज दिया गया.
सचिन से पूछा उनका पूरा नाम
सचिन और उनका परिवार ह्यूस्टन में थे और ऑल स्टार सीरीज के अगले मुकाबले के लिए उन्हें लॉस एंजल्स जाना था. सचिन के ट्वीट के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने ट्वीट कर उनसे उनका पूरा नाम, बैग्स और पता इत्यादि पूछा.
सूरज पांडेय