कोरोना वायरस के चलते आम लोगों से लेकर खास तबका सभी बुरी तरह प्रभावित हैं. ब्रिटिश एक्टर Idris Elba भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एल्बा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. थॉर, पैसिफिक रिम जैसी फिल्में और द वॉयर जैस शोज में काम कर चुके एल्बा ने ये भी बताया कि उन्हें इस बीमारी के कोई लक्षण भी नहीं है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आज सुबह मैंने चेकअप कराया तो मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया. अब तक मुझमें इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं है लेकिन जब से मुझे मेरे कोरोना वायरस के पॉजिटिव होने की बात पता चली है तब से ही मैं आइसोलेट हो गया हूं और एकांत में समय बिता रहा हूं. दोस्तों, घर पर रहिए और चौकन्ने रहिए. मैं अपने बारे में आपको अपडेट्स देता रहूंगा. पैनिक मत कीजिए.
47 साल के एल्बा ने अपने ट्वीट के साथ ही वीडियो भी शेयर किया है और इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा, ये गंभीर मामला है. अब मुझे लोगों से दूर रहने और अपने हाथ धोने को लेकर और भी ज्यादा सतर्क होना होगा. कई ऐसे भी लोग हैं जिनमें इस वायरस के लक्षण नहीं दिख रहे हैं लेकिन वे आसानी से इस वायरस को फैला सकते हैं.
एल्बा ने ये भी कहा कि उन्होंने ये टेस्ट तब कराया था जब उन्हें पता चला था कि वे एक ऐसे शख्स के साथ कॉन्टेक्ट में आ गए थे जिन्हें ये वायरस पहले से था. एल्बा ने इसके तुरंत बाद अपना चेकअप कराया और वे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए.
ये एक्टर्स भी हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
गौरतलब है कि एल्बा से पहले हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए. हैंक्स के अलावा जेम्स बॉन्ड फिल्म में काम कर चुकीं एक्ट्रेस Olga Kurylenko ने भी फैंस और शुभचिंतकों को जानकारी दी थी कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. हैंक्स और उनकी पत्नी ऑस्ट्रेलिया में आइसोलेशन में समय बिता रहे हैं वही ऑल्गा ने फैंस को जानकारी दी थी कि उन्हें पिछले एक हफ्ते से बुखार है और वे अपने घर में लॉकडाउन है. इन सेलेब्स ने लोगों से भी अपील की है कि इस वायरस को गंभीरता से ले और अपना ख्याल रखें.
aajtak.in