टॉम हैंक्स के कोरोना पॉजिटिव की खबर से फैंस दुखी, बोले- सबसे बुरा दिन

बता दें कि टॉम ने बुधवार को बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ एक एल्विस प्रेसली फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे. उन्हें वहां से लौटते वक्त सर्दी, थकान और शरीर पर रैशेज़ जैसी दिक्कतें होने लगी थीं.

Advertisement
टॉम हैंक्स टॉम हैंक्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विलसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. टॉम हैंक्स ने खुद इसकी जानकारी दी है. ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान वो इसकी चपेट में आ गए. टॉम हैंक्स के कोरोना पजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. फैंस उनकी जल्द सलामती की दुआएं कर रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- टॉम हैंक्स को कोरोना वायरस हो गया ये सबसे बुरा दिन है. एक ने लिखा- टॉम हैंक्स कोरोना पॉजिटिव, एनबीए ने कोरोना के चलते अपना सीजन सस्पेंड कर दिया, आखिर हो क्या रहा है?. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- टॉम हैंक्स? अब ये पर्सनल हो रहा है. वहीं एक यूजर ने एक रोती हुई लड़की का फोटो शेयर करके लिखा कि कोरोना को अभी टॉम हैंक्स से दूर होना होगा. वहीं यूजर उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

क्या पारस छाबड़ा के स्वयंवर शो में नजर आएंगी माहिरा शर्मा? एक्ट्रेस ने दिया गोलमोल जवाब

अंग्रेजी मीडियम रिव्यू: बेदम कहानी में इरफान-दीपक की उम्दा एक्टिंग, साइडलाइन दिखीं करीना

सोशल मीडिया पर टॉम ने क्या लिखा-

बता दें कि टॉम ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ एक एल्विस प्रेसली फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे. उन्हें वहां से लौटते वक्त सर्दी, थकान और शरीर पर रैशेज़ जैसी दिक्कतें होने लगी थीं. हैंक्स ने बताया कि जिस तरह चीजों को ठीक रखने के लिए हर जगह कोरोना का टेस्ट हो रहा है, हमारा भी किया गया था और हम इस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

टॉम फॉरेस्ट गम्प, कास्टअवे, कैप्टन फिलिप और द पोस्ट जैसी फिल्में कर चुके हैं. मालूम हो कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा टॉम की फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement