BRICS बैठक में पीएम मोदी ने कहा- पूरे यूरोप को आतंक से खतरा

तुर्की के अंताल्या में रविवाार को जी-20 की बैठक से BRICS देशों की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पेरिस हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद को पूरी दुनिया के खतरा बताया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से पूरे यूरोप का खतरा है अब इसके खि‍लाफ पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा.

Advertisement
बिक्स देश के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिक्स देश के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्‍वपनल सोनल

  • अंताल्या,
  • 15 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

तुर्की के अंताल्या में रविवाार को जी-20 की बैठक से इतर BRICS देशों की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पेरिस हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद को पूरी दुनिया के खतरा बताया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से पूरे यूरोप का खतरा है अब इसके खि‍लाफ पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा.

BRICS बैठक में PM मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें-

Advertisement

- हम दृढ़ता से पेरिस में आतंक के भयानक कृत्यों की निंदा करते हैं और हम इसके खि‍लाफ एकजुट हैं.

- आतंकवाद के खिलाफ पूरी मानवता को एक साथ एकजुट होकर खड़ा होना होगा.

- पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा.

- BRICS परिवार जी-20 की बैठक में वैश्व‍िक मुद्दों पर चर्चा करेगी.

- मैं राष्ट्रपति पुतिन का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने इस बैठक और सम्मेलन का रूस में आयोजन किया.

- आतंकवाद की घटना निंदनीय है और इससे पूरे यूरोप को खतरा है.

- एक समय था जब BRICS के लॉजिक और इसकी क्षमता को लेकर सवाल किए जा रहे थे.

- भारत BRICS को सर्वोच्च महत्व देता है. हम अन्य सदस्यों द्वारा किए गए महान कार्य को आगे बढ़ना चाहते हैं.

- जब भारत BRICS की अध्यक्षता करेगा तो संवेदनशीलता, समावेशी और सामूहिक समाधान का निर्माण हमारी थीम होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement