#BreatheIntoTheShadows में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, रिलीज डेट का ऐलान

ब्रीद इन्टू द शैडो का पोस्टर रिलीज करते हुए अभिषेक ने खबर की पुष्टि कर दी कि वे इस वेब सीरीज में काम कर रहे हैं है. ब्रीद 2 के जरिए वे अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

अभिषेक बच्चन ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है. जी हां, बहुत समय से कयास लगाए जा रहे थे कि अभिषेक बच्चन, अमेजन प्राइम की ओरिजिनल वेब सीरीज ब्रीद के दूसरे सीजन में नजर आ सकते हैं और अब उन्होंने इसका पोस्टर रिलीज कर दिया है. ब्रीद इन्टू द शैडो का पोस्टर रिलीज करते हुए उन्होंने खबर की पुष्टि कर दी है. इस वेब सीरीज के जरिए वे अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

अभिषेक ने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट के जरिए फैन्स को इंतजार करने को कहा था. उन्होंने कहा कि वे एक बड़ा ऐलान कुछ ही देर में करेंगे. इसके लगभग 30 मिनट बाद ही उन्होंने ब्रीद इन्टू द शैडोवेब सीरीज का पोस्टर शेयर कर लोगों को खुश खबरी दी. अब ये पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वो परछाईयों में छुपी तुम्हारे उसे ढूंढने का इंतजार कर रही है. ये रहा ब्रीद इन्टू द शैडो का पहला लुक. ये सीरीज 10 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियोज पर स्ट्रीम होगी.'

इस सीरीज में अभिषेक बच्चन के साथ अमित साध, नित्य मेनन, सैयामी खेर नजर आएंगे. इसका निर्देशन मयंक शर्मा कर रहे हैं. बता दें कि ब्रीद इन्टू द शैडो, साल 2018 में आई आर माधवन और अमित साध स्टारर अमेजन की वेब सीरीज ब्रीद का सीक्वल है. इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस बार आर माधवन की जगह अभिषेक बच्चन इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि ये वेब सीरीज पहले से भी ज्यादा मजेदार और रहस्य से भरी होगी.

Advertisement

सैफ से शादी से पहले लोगों ने करीना को किया था आगाह, एक्ट्रेस का खुलासा

कैसे टीवी शो के सेट हो रहे सैनीटाइज, प्रोड्यूसर रश्मि ने बताई तैयारियां

ये हैं अभिषेक के प्रोजेक्ट्स

अभिषेक बच्चन के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे विद्या बालन की फिल्म कहानी के विलेन बॉब बिस्वास पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे बॉब बिस्वास का किरदार निभा रहे हैं, जिसे फिल्म कहानी में बंगाली एक्टर शाश्वत चटर्जी ने निभाया था. इसके अलावा अभिषेक फिल्म लूडो और द बिग बुल में भी काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement