जॉन की अगली फिल्म रॉकी हैंडसम, ब्राजीलियन मॉडल नैथली कौर हीरोइन

जॉन अब्राहम के अपने प्रॉडक्शन हाउस की अगली फिल्म का नाम है ‘रॉकी हैंडसम’. यह कोरियम फिल्म ‘द मैन फ्रॉम नो व्हेयर’ का आधिकारिक रीमेक है. इसे डायरेक्ट करेंगे निशिकांत कामत. फिल्म में जॉन के साथ होंगी एक्ट्रेस नैथली कौर.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2014,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

जॉन अब्राहम के अपने प्रॉडक्शन हाउस की अगली फिल्म का नाम है ‘रॉकी हैंडसम’. यह कोरियम फिल्म ‘द मैन फ्रॉम नो व्हेयर’ का आधिकारिक रीमेक है. इसे डायरेक्ट करेंगे निशिकांत कामत. फिल्म में जॉन के साथ होंगी एक्ट्रेस नैथली कौर.
दादा पंजाबी और दादी पुर्तगाली
नैथली ब्राजील की रहने वाली मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उनके पिता आधे पंजाबी हैं. और यही नैथली का इंडिया कनेक्श है. दरअसल नैथली के दादा जी पंजाबी थे. उन्होंने एक पुर्तगाली महिला से शादी की. नैथली का पहले टाइटल पिनीरो था. मगर जब उन्हें इंडिया में मॉडलिंग असाइनमेंट मिले तो नाम बदलने का ख्याल आया ताकि यहां के लोग उसे आसानी से बोल सकें.
किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनीं
14 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही नैथली के भारत में करियर की शुरुआत किंगफिशर कैलेंडर का 2012 का हंट जीतने से हुई. नैथली ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू रामगोपाल वर्मा की फिल्म डिपार्टमेंट में आइटम नंबर कर की. और अब वह रॉकी हैंडसम का हिस्सा बनने जा रही हैं, जिसकी इन दिनों हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग चल रही है. नैथली ने बताया कि इस फिल्म में उनका महत्वपूर्ण रोल है.
टीम फोर्स की वापसी
इससे पहले जॉन और डायरेक्टर निशिकांत ने फोर्स नाम की फिल्म बनाई थी. फिल्म में जॉन और जेनेलिया की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. इसी फिल्म से विद्युत जामवाल ने बतौर विलन डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्सऑफिस पर भी बहुत सफल रही थी.
क्या है फिल्म की कहानी
रॉकी हैंडसम कहानी है एक आदमी की जो ड्रग माफिया से बदला लेने पर उतारू है. इस बदले की वजह से एक आठ साल की लड़की, जिसे माफिया ने किडनैप कर लिया है. कहानी का नायक इस बच्ची से एक खास जुडा़व महसूस करता है और इसीलिए यह सब कर रहा है. फिल्म के प्लॉट से साफ है कि रॉकी हैंडसम में जोरदार एक्शन होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement