प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड का अबॉर्शन कराने के लिए बन गया लुटेरा

यूपी के बरेली में एक ब्वॉयफ्रेंड अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड का अबॉर्शन कराने के लिए लुटेरा बन गया. पैसों के लालच में इसने एक के बाद एक लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस ने उसको और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे लूट का माल बरामद करके पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
गर्लफ्रेंड अबॉर्शन कराने के लिए बना लुटेरा गर्लफ्रेंड अबॉर्शन कराने के लिए बना लुटेरा

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

यूपी के बरेली में एक ब्वॉयफ्रेंड अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड का अबॉर्शन कराने के लिए लुटेरा बन गया. पैसों के लालच में इसने एक के बाद एक लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस ने उसको और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे लूट का माल बरामद करके पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के कैंट थाना क्षेत्र के झील गौटिया इलाके में रहने वाला अमन बीएससी का छात्र था. पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से इसका प्रेम प्रसंग था. दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि शारीरिक संबंध बनने लगे. इसी दौरान गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हो गई. उसने डॉक्टर को दिखाया.

दोनों मिलकर तय किया कि अबॉर्शन कराया जाएगा. लेकिन उसके लिए पैसों की जरुरत थी, जो उनके पास नहीं थी. पैसे की चाहत में अमन अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूटेरा बन गया. बरेली में लगातार लूट और छिनौती की घटनाओ को अंजाम देना शुरू कर दिया. उसने एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम दिया.
 
पुलिस के मुताबिक, 29 जून को कैंट इलाके से इन तीनों ने एक शख्स का पर्स और बाइक लूटी थी. कुछ समय बाद अमन ने उस बाइक का नंबर बदल दिया और चलाना शुरू कर दिया. इसी दौरान बाइक मालिक की निगाह उस पर पड़ गई. उसने अपनी बाइक पहचान ली और पुलिस को सूचना दे दी.

एसपी सिटी समीर सौरभ ने बताया कि इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर के अमन और उसके दो साथियों को दबोच लिया. उनसे पूछताछ के दौरान कई बड़ी लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट का माल बरामद कर लिया है. पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement