वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर साल की टॉप 5 वीकेंडे ओपनर्स की लिस्ट में जगह बना ली है. फिल्म ने रिलीज के फर्स्ट वीकेंड पर 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये फिल्म साल 2018 की पांचवी टॉप वीकेंड ओपनर बन गई है.
25 साल पुरानी है वीरे दी वेडिंग में करीना द्वारा पहनी गई ड्रेस
करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की फिल्म ने आलिया भट्ट की साल की शानदार फिल्म राजी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले आलिया की राजी ने पहले वीकेंड पर 30.83 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब वीरे दी वेडिंग ने वीकेंड पर 36.52 करोड़ की कमाई कर राजी का टॉप 5वीं वीकेंड ओपनर के पायदान से खिसकार अपनी जगह कायम कर ली है.
वीरे दी वेडिंग से करीना का मंडप सीन हो रहा वायरल, देखें VIDEO
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताकिब, इस फिल्म के लिए नॉर्थ बेल्ट में अच्छा खास क्रेज देखने को मिल रहा है. तरण ने लिखा, वीरे दी वेडिंग का वीकेंड पर बड़ा सरप्राइज, शानदार कमाई, नॉर्थ सर्किट में फिल्म छाई. शुक्रवार को फिल्म ने 10.70 करोड़ रुपये, शनिवार को 12.25 करोड़ रुपये और रविवार को 13.57 करोड़ रुपये की कमाई कर अब तक फिल्म की कुल कमाई 36.52 करोड़ रुपये हो गई है.
ये हैं साल की टॉप वीकेंड ओपनर्स
1. # पद्मवावत ₹ 114 करोड़ (लंबे वीकेंड, सिलेक्ट प्रीव्यूज, गुरुवार को रिलीज हुई और हिंदी + तमिल + तेलगु भाषा में रिलीज)
2. # बागी 2 ₹ 73.10 करोड़
3. # RAID ₹ 41.01 करोड़
4. # पैडमन ₹ 40.05 करोड़
5. #VeereDiWedding ₹ 36.52 करोड़
पूजा बजाज