Box office: संडे को घटा मनमर्जियां का कलेक्‍शन, स्‍त्री 100 करोड़ पार

अनुराग कश्‍यप की फ‍िल्‍म मनमर्जियां का कलेक्‍शन रविवार को कम रहा. दूसरी ओर राजकुमार राव स्‍टारर स्‍त्री 100 करोड़ के पार पहुंच गई.

Advertisement
Box office Box office

महेन्द्र गुप्ता

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

अनुराग कश्‍यप की फ‍िल्‍म मनमर्जियां को रविवार को उम्‍मीद के मुताबिक कलेक्‍शन नहीं मिला. फिल्‍म की कमाई शनिवार से बहुत रही, जबक‍ि बॉक्‍स ऑफ‍िस के लिहाज से संडे बड़ा दिन माना जाता है.

फिल्‍म क्रिटिक और जानकार तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, मनमर्जियां ने अब तक 14.33 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्‍म ने रविवार को 5.70 करोड़ रुपए कमाए. जबकि शनिवार का कलेक्‍शन 5.11 करोड़ था. रविवार को 11 फीसद कम कमाई हुई. जबकि दूसरे दिन 45 फीसदी से ज्‍यादा ग्रोथ रही थी. फ‍िल्‍म ने पहले दिन यानी शनिवार को 3.5 करोड़ कमाए थे. इस फिल्‍म में तापसी पन्‍नू, अभ‍िषेक बच्‍चन और विकी कौशल नजर आए हैं.

Advertisement

दूसरी ओर राजकुमार राव की फिल्‍म स्‍त्री का कलेक्‍शन 100 करोड़ के पार पहुंच गया है. फिल्‍म ने तीसरे वीकेंड में 10 करोड़ से ज्‍यादा कमाए. कुल कमाई इसकी 106 करोड़ हो गई है.

बता दें कि पहले दिन  3.52 करोड़ रुपये की कमाई कर मनमर्जियां इस महीने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई थी. क्योंकि पि‍छले हफ्ते रिलीज फिल्में, लैला मजनू, पलटन और गली गुलियां की ओपनिंग कलेक्शन बेहद खराब रही थी. ये फिल्में कब आईं और कब टिक्ट खि‍ड़की से गायब हो गईं जैसे पता ही नहीं चला. शायद हॉलीवुड फिल्म नन की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की एक वजह ये भी रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement