बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 की कमाई की बौछार जारी है. इस फिल्म का एक के बाद एक बड़े एक्टर्स की फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड को तोड़ना जारी है. देशभर में बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों में बागी 2 ने 135 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
बागी-2 के कलेक्शन से टाइगर ने बनाए ये 2 रिकॉर्ड, अब तक इतने कमाए
बागी 2 की 10 दिन की कमाई से अक्षय की इन फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड टूटा
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा(134.25 करोड़ रु) और राउडी राठौर(133 करोड़ रु) का लाइफटाइम रिकॉर्ड ब्रेक हो गया है. टाइगर श्रॉफ की ब्लाकबस्टर हिट फिल्म बागी 2 ने रिलीज के 10 दिनों ही अक्षय की इन फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. बागी 2 ने 10 दिनों में 135 करोड़ रुपये का बिजनेस दर्ज कर लिया है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 135.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अक्षय के बाद बागी 2 की कमाई सलमान खान की फिल्म दबंग की लाइफटाइम कलेक्शन(140 करोड़ रु) का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है. इसी लिस्ट में अजय देगवन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स(140 करोड़ रु) और शाहरुख की रईस (137.51)का नाम भी शामिल है.
Baaghi 2 देखने के बाद अक्षय और ऋतिक हैरान, बोले...
IPL इवेंट के बावजूद जारी है बागी 2 की कमाई
कई डायरेक्टर्स ने 7 अप्रैल से शुरू हुए IPL इवेंट के चलते अपनी फिल्मों को इस इवेंट के आस पास रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है. लेकिन बागी 2 के लिए दर्शकों का फुलफॉल जारी है और ये फिल्म IPL के बावजूद अच्छी कमाई कर रही है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, IPL और कई नई फिल्मों के रिलीज के बाद भी बागी 2 की शानदार कलेक्शन दूसरे हफ्ते में भी जारी है. इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 5.70 करोड़ रु, शनिवार को 7.30 करोड़ रु़ और रविवार को 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने अब तक देशभर में 135.35 करोड़ की कमाई दर्ज करवा ली है.
रेड और हिचकी ने अब तक कमा लिए इतने
इस साल 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी फिल्म रेड ने अपने चौथे हफ्ते में 101.54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रेड अजय देवगन की 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली चौथी फिल्म बन चुकी है.
पूजा बजाज