बोस्टन धमाके में प्रेशर कुकर बम का इस्तेमाल, FBI तलाश रही है सुराग

बोस्टन के मैराथन धमाके में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल किया गया था. 6 लीटर वाले ये कुकर विस्फोटक से भरे थे और साथ ही इनके अंदर भरी थी कील और बॉल बियरिंग. अमेरिका के बोस्टन में मंगलवार को हुए इस धमाके में 3 लोगों की मौत जबकि करीब 170 लोग घायल हुए थे.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

बोस्टन के मैराथन धमाके में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल किया गया था. 6 लीटर वाले ये कुकर विस्फोटक से भरे थे और साथ ही इनके अंदर भरी थी कील और बॉल बियरिंग. अमेरिका के बोस्टन में मंगलवार को हुए इस धमाके में 3 लोगों की मौत हुई थी, जबकि करीब 170 लोग घायल हुए थे.

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस धमाके में आत्मघाती दस्ते का हाथ होने से इनकार नहीं किया गया है. हालांकि पाकिस्तानी तालिबान ने बोस्टन धमाके में हाथ होने से इनकार किया है.

Advertisement

मैराथन आयोजन स्थल पर सोमवार को हुए दो बम विस्फोटों की जांच में संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) सुराग तलाशने में जुटी हुई है, जबकि स्थानीय पुलिस ने कहा है कि यह हमला बगैर किसी चेतावनी के हुआ. इस मामले में हालांकि जांचकर्ताओं के हाथ फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है, किसी की गिरफ्तारी भी नहीं की जा सकी है, लेकिन पुलिस-प्रशासन का कहना है कि वे जल्द ही हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में पता लगा लेंगे. इस सिलसिले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.

अमेरिकी समाचार पत्र ‘बोस्टन ग्लोब’ के मुताबिक, बोस्टन पुलिस के आयुक्त एडवर्ड एफ. डेविस ने कहा, ‘हम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता जल्द लगा लेंगे. हमले को लेकर किसी तरह की पूर्व चेतावनी या धमकी नहीं दी गई थी. इसके बारे में कोई खुफिया सूचना भी नहीं थी.’

Advertisement

मैसाचुसेट्स राज्य की राजधानी बोस्टन में हुए हमले की जांच में एफबीआई के अलावा राज्य एवं स्थानीय स्तर के जांचकर्ता भी शामिल हैं. ‘सीएनएन’ के अनुसार, एफबीआई के बोस्टन कार्यालय में विशेष एजेंट रिचर्ड डेसलॉरियर्स ने कहा कि यह संघीय, राज्य तथा स्थानीय प्रशासन की सम्मिलित जांच होगी. उन्होंने इसे ‘आपराधिक जांच’ के अतिरिक्त ‘संभावित आतंकवादी घटना की जांच’ भी बताया.

‘सीएनएन’ के अनुसार, बोस्टन के एक अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, प्राथमिक स्तर पर फॉरेंसिक जांच में भी अच्छी प्रगति हुई है, लेकिन संदिग्धों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है.

जांचकर्ताओं ने इस घटना में विदेशी हाथ होने की आशंका को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को एक ‘अश्वेत पुरुष’ को लेकर सतर्क रहने को कहा है. उसे स्वीटशर्ट पहने और पीठ पर बैग लटकाए विस्फोट से पांच मिनट पहले प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश करते देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement