Bose प्रोफेशनल ने भारत में अपने पोर्टेबल प्रोफेशनल प्रोडक्ट लाइन में नए S1 Pro मल्टी पोजिशन PA सिस्टम को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 60,624 रुपये रखी है. इसे संगीतकारों और DJs के लिए डिजाइन किया गया है. ग्राहक इसे बुधवार यानी आज से ही देशभर के प्रमुख ऑडियो स्टोर्स से खरीद पाएंगे.
Bose S1 Pro का वजन 6.8 किलोग्राम है और इसमें आरामदायक ट्रांसपोर्ट के लिए बिल्ट-इन हैंडल दिया गया है. साउंड डिलीवरी के लिए इसमें 2.5-इंच ड्राइवर्स, 2 एकॉस्टिक पोर्ट्स और एक 6-इंच का वूफर दिया गया है. इस सिस्टम में 3-चैनल मिक्सर दिया गया है. इसमें रिवर्ब कंट्रोल्स के साथ दो माइक/ लाइन-इन इनपुट के लिए और तीसरा चैनल ऑक्स-इन और इंटीग्रेटेड ब्लूटूथ स्ट्रीमिंग के लिए दिया गया है. साथ ही इस सिस्टम में माइक्रोफोन्स और एकॉस्टिक गिटार के लिए इंटीग्रेडेट टोनमैच प्रोसेसिंग भी मौजूद है.
S1 Pro का फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स 70 - 16kHz. है. कंपनी का दावा है कि ये स्पीकर 50 लोगों की भीड़ के लिए पर्याप्त है. इसमें लिथियम आयन बैटरी भी इन-बिल्ट है, जिससे इसे कहीं सफर के दौरान भी उपयोग किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 6 घंटे तक चलने में सक्षम है.
S1 Pro की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इस स्पीकर को जरूरत के मुताबिक चार अलग-अलग पोजिशन (एलिवेटेड, फ्लोर मॉनिटर, टिल्टेड और स्पीकर माउंटेड ऑन स्टैंड) पर उपयोग किया जा सकता है. इसमें बिल्ट-इन सेंसर्स दिए गए हैं जो स्पीकर की पोजिशन बदलते ही ऑटो EQ फीचर को एक्टिव कर देता है. ये फीचर किसी भी पोजिशन में बेस्ट साउंड का आउटपुट मैनेज करता है.
साकेत सिंह बघेल