शादी के लिए डीडीए पार्क या कम्युनिटी सेंटर बुक कराना ज्यादा खर्चीला होगा. बुकिंग के लिए सिक्युरिटी राशि 200 फीसदी बढ़ा दी गई है.
अब शादी के लिए डीडीए पार्क या कम्युनिटी सेंटर बुक करने के लिए आपको करीब तीन लाख जमा करने होंगे. बुकिंग राशि वही है, लेकिन सिक्युरीटी राशि में भारी इजाफा होने से दिक्कत होगी. अब यह जगहें तीन महीने पहले ही बुक हो पाएंगी. टेंट माफिया को काबू करने के लिए यह फैसले किए गए हैं.
डीडीए 333 खुले मैदान, 57 कम्युनिटी सेंटर और 27 पार्क शादी समारोहों के लिए मुहैया कराता है. यह जगहें निजी बैंक्वेट हाल से काफी सस्ती हैं.
दिल्ली आज तक