संघर्षों से जूझने की प्रेरणा देती है संजय सिन्हा की 'उम्मीद'

उम्मीद ही तो वह भाव है जो संघर्षों से जूझने की प्रेरणा देती है. उम्मीद पर ही तो सारा संसार टिका है. लेखक संजय सिन्हा की रचना 'उम्मीद' हम सभी के लिए एक सबक है कि चाहे कुछ हो जाए पर उम्मीद का दामन मत छोड़िए. उम्मीद कायम रहेगी तो मंजिल अवश्य मिलेगी. रचना श्रृंखला में संजय सिन्हा की तीन रचनाएं 'रिश्ते', 'जिंदगी' और 'समय' के बाद चौथी कड़ी है 'उम्मीद'.

Advertisement
बुक रिव्यू बुक रिव्यू

सईद अंसारी

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

उम्मीद ही तो वह भाव है जो संघर्षों से जूझने की प्रेरणा देती है. उम्मीद पर ही तो सारा संसार टिका है. लेखक संजय सिन्हा की रचना 'उम्मीद' हम सभी के लिए एक सबक है कि चाहे कुछ हो जाए पर उम्मीद का दामन मत छोड़िए. उम्मीद कायम रहेगी तो मंजिल अवश्य मिलेगी. रचना श्रृंखला में संजय सिन्हा की तीन रचनाएं 'रिश्ते', 'जिंदगी' और 'समय' के बाद चौथी कड़ी है 'उम्मीद'.

Advertisement

बात अगर लेखन की हो तो संजय सिन्हा की लेखन की गति अति सराहनीय है. अनवरत क्रियाशील बनें रहना संजय सिन्हा का जुनून है और जुनून भी इसलिए कि संजय का लंबा-चौड़ा फेसबुक परिवार है. इस परिवार के किसी न किसी सदस्य के साथ कोई न कोई घटना घटित होती ही रहती है और संजय उसे आत्मसात कर लेते हैं और फिर चल पड़ती है द्रुत गति से संजय की लेखनी. संजय का अनुभव चाहे छोटा हो या फिर कोई बड़ी घटना का उन्होंने हर अनुभव से यही सिद्ध करने की कोशिश की है कि उम्मीद का दिया हर हाल में जलाए रखो तभी जिन्दगी का तोहफा मिलेगा. उम्मीद के फूल को कभी मुरझाने मत दीजिए.

आज की भागती-दौड़ती जिन्दगी और उसके अकेलेपन के दंश को संजय ने बहुत करीब से झेला है और दूसरों की जिन्दगी में देखा भी है. 'मिसेज सनेम' की महिला अकूत संपत्ति की मालकिन होने के बावजूद भी अकेली इसलिए है क्योंकि उसके पति के पास उसके लिए समय नहीं है. संजय सिन्हा के अनुसार 'रिश्तों के वृक्ष पर तबतक कोई फल नहीं लगता जबतक कि उसमें स्नेह की खाद न पड़ी हो.' सच भी यही है कि महानगरों की सबसे बड़ी त्रासदी भी यही है कि यहां भीड़ में रहकर भी सब अकेले हैं. यही अकेलापन कभी-कभी हमारी मानसिक स्थिति को भी प्रभावित करता है. किसी कारण हम अपने मन की भड़ास किसी ऐसे व्यक्ति पर निकाल देते हैं जिसका कोई कसूर नहीं होता. 'जीत की हार' शार्षक में संजय ने इसी भाव को व्यक्त किया है.

Advertisement

अकेलापन, अवसाद व्यक्ति को तोड़ देता है और वह भावावेश में आत्महत्या जैसा कदम उठा लेता है. संजय सिन्हा की पुस्तक 'उम्मीद' बहुत से लोगों की जिन्दगी में उजाला भर सकती है. छोटे-छोटे प्रसंगों से बड़ी-बड़ी गहरी बातें संजय ने स्पष्ट की हैं. पढ़कर पलभर को यही लगता है कि हम भी तो बहुधा ऐसी ही दुविधा झेलते हैं और किसी से साझा भी नहीं करते. अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा उम्मीद का दामन थामिये, बिखरते रिश्तों को सहेज कर रखिए ताकी अकेलेपन में कोई तो आपके साथ हो. आज व्यक्ति संवेदना शून्य बन चुका है क्योंकि रिश्ते भूल गया है. रिश्ते नहीं हैं तो जिन्दगी कैसे जी पाएंगे. इसलिए समय की कीमत पहचानिये और दिलों में उम्मीद का दीपक जलाइये.

संजय सिन्हा नि:संदेह मात्र एक लेखक ही नहीं हैं बल्कि एक अति संवेदनशील व्यक्तित्व हैं. संजय किसी का भाई बनकर उसका मार्गदर्शन करते हैं. कहीं मां की ममता बन जाते हैं तो कहीं बहन की दुआ. कहीं दोस्ती का हाथ बढ़ाकर गिरते हुए को गले लगा लेते हैं और यहीं ज्ञानपक्ष की अपेक्षा भावपक्ष प्रबल हो जाता है. संजय इसी बात पर बल देते हैं कि 'संसार सिर्फ और सिर्फ कोमल ह्दय के बलबूते पर चल सकता है' लेखक का ऐसा कथन कुछ अलग ही मायने रखता है. उदाहरणार्थ 'जिस धागे की गांठ खुल सकती है उसपर कैंची नहीं चलानी चाहिए.' संजय का यह कथन बड़ा संदेश देता है कि कोमलता से हम किसी का भी ह्दय जीत सकते हैं तो दूसरी ओर कठोरता से बहुत अपने कहे जाने वाले रिश्ते भी तार-तार हो जाते हैं.

Advertisement

अगर अपने चारों ओर नजर डालें तो पूरी दुनिया में हिंसा, असहिष्णुता को बोलबाला है. हर व्यक्ति खुद को सही और सर्वश्रेष्ठ सिद्ध करना चाहता है. ऐसे माहौल में संजय सिन्हा की 'उम्मीद' बहुत उम्मीद जगाती है कि लोग पढ़ेंगे, महसूस करेंगे और अपने में बदलाव अवश्य लाएंगे. मन की ग्रंथियां खुल जाएंगी और जिन्दगी को भरपूर जीने की उम्मीद जागेगी. संजय तभी तो लिखते हैं कि 'दुखों की कहानी रेत पर और खुशियों की कहानी पत्थर पर लिखिए.' तभी तो अमिट होंगी खुशियां. हर रिश्ते की अपनी अहमियत होती है बस जरूरत है तो समझदारी और स्नेह के स्पर्श की. लेखक ने बड़ी सहजता से माता-पिता, संतान, पति-पत्नी, मित्र और राह चलते अंजान व्यक्ति से भी रिश्ते की व्याख्या की है.

जीवन के अनुभवों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. खासकर हमारे बड़ों को अनुभवों से जो मुसीबत से हमें बाहर निकाल लाते हैं. बस शर्त यही है कि उम्मीद कभी नहीं टूटनी चाहिए. 'जहां उम्मीद होती है वहां जिन्दगी होती है, जहां प्यार होता है वहीं संसार होता है.'

जरा अपने मन के कोने में झांककर देखिए. कहीं आप अकेलेपन से घबराकर टूट तो नहीं रहे. अपने घर-परिवार और रिश्तों को समय दीजिए. दूसरों में भी अच्छा ढूंढ़िए और खुद की भी अच्छाई और ताकत को पहचानिए. 'रणछोड़' शीर्षक आंखें खोलने के लिए पर्याप्त है. कभी-कभी जानबूझकर भी दुश्मन युद्ध के लिए इसलिए उकसाते हैं ताकि हम उसमें फंस जाएं. जैसे श्रकृष्ण को जरासंघ ने बहुत उकसाया परंतु श्रीकृष्ण ने रणभूमि को छोड़ दिया और रणछोड़ कहलाये. पौराणिक कथा के माध्यम से संजय सिन्हा ने स्पष्ट कर दिया है कि आवेश में कोई काम न करें. समझदारी ही समस्या का निदान है.

Advertisement

रिश्ते केवल खून के ही नहीं होते बल्कि घड़ी दो घड़ी का परिचय भी कभी न टूटने वाली मजबूत रज्जु की भांति हमें बांधे रखता है. संजय ने भले ही अपनी मां और भाई को असमय खो दिया था पर आज इस तकनीक के युग में भी हम भाव-प्रवणता से अपने नाते-रिश्ते जोड़ सकते हैं. संजय से यह सीखा जा सकता है जिनका फेसबुक पर लंबा-चौड़ा परिवार है. आप भी अकेलपन से निकलिए और रिश्तों की जगमगाहट से सराबोर हो जाइये. अकेलापन हमारी अपनी नकारात्मक सोच है. सोच सकारात्मक हो तो अंजान व्यक्ति भी अपना बन जाता है.

संजय सिन्हा की पुस्तक 'उम्मीद' स्वागत योग्य है. अपने निजी अनुभवों से उन्होंने सिद्द कर दिया है कि हम बाहर की चुनौतियों से नहीं बल्कि अपने भीतर की कमजोरियों से हारते हैं. मन के बंद गवाक्षों को खोलिए उम्मीद की किरणें अंदर आने दीजिए और फिर देखिए मन का कुरूक्षेत्र बंजर नहीं रहेगा बल्कि हरा-भरा हो जाएगा. संजय सिन्हा को हार्दिक बधाई कि वह अपने पाठकों के मन के सूनेपन में 'उम्मीद' का प्रकाश भर रहे हैं. प्रतीक्षा रहेगी संजय के एक और नए प्रयोग की जिससे संजय के अनुभव उनके पाठकों के दिलों पर छाप छोड़ेंगे.

पुस्तक - उम्मीद

लेखक - संजय सिन्हा

Advertisement

प्रकाशक - प्रभात पेपर बैक्स

मूल्य - 200 रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement