'A' से रिवाइज होकर 'बॉम्बे वेलवेट' को मिला U/A सर्टिफिकेट

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की रिवाइजिंग समिति ने रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की रिवाइजिंग समिति ने रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है.

इसके बाद फिल्म को हर वर्ग के दर्शक देख सकेंगे, लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए माता-पिता और अभिभावकों के साथ फिल्म देखने जाना अनिवार्य होगा. सीबीएफसी ने पहले फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया था, जिसके बाद फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने रिवाइजिंग समिति से संपर्क किया, क्योंकि उनकी नजर में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली उनकी यह फिल्म वयस्क फिल्म नहीं है.

Advertisement

कश्यप को भरोसा था कि पुनरीक्षण समिति फिल्म के सही सर्टिफिकेट देगी. 'बॉम्बे वेलवेट' एक रोमांटिक और रोमांच से भरपूर फिल्म है, जो 1960 के दशक के बॉम्बे (आधुनिक मुंबई) की पृष्ठभूमि में बनाई गई है. फिल्म में रणबीर कपूर एक गुस्सैल युवा प्रेमी जॉनी बलराज की भूमिका में हैं और अनुष्का जैज सिंगर रोजी नोरोन्हा की भूमिका में हैं. फिल्मकार करण जौहर फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement