सलमान खान 'हिट एंड रन' केस की सुनवाई 13 जुलाई तक टली

सलमान खान 'हिट एंड रन केस' में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 13 जुलाई तक के लिए टाल दी है.

Advertisement
Salman khan Salman khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

सलमान खान 'हिट एंड रन' केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 13 जुलाई तक के लिए टाल दी है. इस मामले में 8 मई को सलमान खान को जमानत मिलने के बाद सुनवाई की तारीख 1 जुलाई तय की गई थी, लेकिन अब सुनवाई की तारीख 13 जुलाई तय कर दी गई है.

सलमान खान के वकील ने कोर्ट से इस मामले के कागजात तैयार करने के लिए 3 हफ्तों का अतिरिक्त समय मांगा है, जिसके चलते इस केस की सुनवाई 13 जुलाई तक स्थगित कर दी गई. इसके अलावा प्रतिपक्ष के वकील का कहना है कि इस केस में अतिरिक्त समय मांगकर समय को बर्बाद किया जा रहा है.

Advertisement

सलमान खान के खिलाफ 2002 से जुड़े ‘हिट एंड रन’ मामले में 6 मई को 13 साल बाद सजा का ऐलान किया गया था. इस केस में सलमान खान को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के मामले में पांच साल की सजा सुनाई थी.  लेकिन बाद में सलमान को इस मामले में 8 मई को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement