दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में मंगलवार की शाम संसद में बम होने की सूचना का फोन आने से सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. लेकिन यह कॉल अफवाह निकली. पुलिस ने दिल्ली के ज्योति नगर से कॉल करने वाले एक आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने बताया कि संसद परिसर में बम होने की सूचना संबंधित कॉल एक अफवाह निकली. कॉल करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. वह दिल्ली के ज्योति नगर का रहने वाला है. इस कॉल को करने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है.
उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति को संसद मार्ग थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. आरोपी शख्स की मानसिक जांच के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया जा सकता है. सुरक्षा कारणों से उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है.
बताते चलें कि बम की सूचना मिलते ही कई पुलिस टीमें बम निरोधक दस्ते के साथ संसद परिसर की ओर रवाना कर दी गई थीं. मंगलवार शाम को 6.12 बजे दमकल विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया था. पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में पहले से ही हाई अलर्ट है.
मुकेश कुमार / BHASHA