मणिपुर: बम विस्फोट से सनसनी, कोई हताहत नहीं

मणिपुर में चूड़ाचांदपुर जिले के खुमबुजंबा मीटेई में बम विस्फोट के बाद पूरे इलाक में सनसनी मच गई. पुलिस ने बताया कि जिस इलाके में बम विस्फोट हुआ वहां एक विशेष जाति समुदाय के लोग रहते हैं. यह विस्फोट गुरुवार की रात में करीब आठ बजे हुआ.

Advertisement
इलाक में सनसनी इलाक में सनसनी

मुकेश कुमार / BHASHA

  • इंफाल,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

मणिपुर में चूड़ाचांदपुर जिले के खुमबुजंबा मीटेई में बम विस्फोट के बाद पूरे इलाक में सनसनी मच गई. पुलिस ने बताया कि जिस इलाके में बम विस्फोट हुआ वहां एक विशेष जाति समुदाय के लोग रहते हैं. यह विस्फोट गुरुवार की रात में करीब आठ बजे हुआ.

जानकारी के मुताबिक, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. किसी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा. पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है कि विस्फोट का संबंध एक उग्रवादी संगठन द्वारा धन मांगे जाने की घटना से जुड़ा हुआ है. हालांकि लोगों का कहना है कि एक खास समुदाय को डराने के लिए ऐसा किया गया.

बताते चलें कि पिछले साल जून में चंदेल जिले में उग्रवादियों ने दो दशक का सबसे भयावह हमला किया था. उग्रवादियों ने सेना के एक काफिले पर घात लगाकर धावा बोल दिया, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए और 11 अन्य घायल हो गए थे. इसके बाद वहां कोहराम मच गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement