बॉलीवुड का वो चायवाला जिसकी एक्टिंग के कायल रहे श्याम बेनेगल

श्याम बेनेगल को अनु कपूर की एक्टिंग बहुत पसंद आई और उन्होंने अनु कपूर को मिलने के लिए भी बुलाया. अनु कपूर से मिलने के बाद श्याम बेनेगल ने उन्हें फिल्म मंदी के लिए साइन कर लिया.

Advertisement
अनु कपूर अनु कपूर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

आज एक ऐसे बॉलीवुड सितारे का बर्थडे है, जिन्होंने फिल्मों से लेकर रेडियो तक अपने नाम के झंडे गाड़े हैं. इन्हें आपने फिल्म में कभी लीड रोल में नहीं देखा है, लेकिन इनकी एक्टिंग के बिना फिल्में हिट होना भी मुश्किल होता है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड स्टार अनु कपूर की.

1 साल बाद पर्दे पर लौटेंगे विक्की कौशल, उरी की कमाई को दे पाएंगे टक्कर?

Advertisement

अनु कपूर ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी किसी भी फिल्म को बड़ा बना देती है. अनु कपूर लीक से हटकर चलने वाले स्टार हैं. अपने जन्म से बॉलीवुड तक का सफर उन्होंने कड़ी मेहनत से हासिल किया है. अनु कपूर ने घर के खराब हालातों के चलते लॉटरी तक भी बेची है. अनु कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि परिवार में आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने चाय का स्टॉल तक भी लगाया हुआ है.

अनु कपूर के फैन हो गए थे श्याम बेनेगल

अनु कपूर एक्टर नहीं बल्कि आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे, लेकिन वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके, जिसके चलते उनका ख्वाब पूरा नहीं हो सका. अनु कपूर ने स्कूल के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया और पूरा दिल लगाकर यहां एक्टिंग सीखी. एक्टिंग को लेकर अनु कपूर  का जुनून इस कदर था कि बॉलीवुड डायरेक्ट श्याम बेनेगल भी उनकी एक्टिंग के कायल हो गए थे. दरअसल एक एक्ट के दौरान अनु कपूर ने 23 साल की उम्र में  70 साल के वृद्ध का किरदार निभाया था. अनु के इस नाटक को श्याम बेनेगल भी देख रहे थे.

Advertisement

बायस्ड था BB? सिद्धार्थ के Fixed विनर टैग पर आरती का रिएक्शन

श्याम बेनेगल को अनु कपूर की एक्टिंग बहुत पसंद आई और उन्होंने अनु कपूर को मिलने के लिए भी बुलाया. अनु कपूर से मिलने के बाद श्याम बेनेगल ने उन्हें फिल्म मंदी के लिए साइन कर लिया. इस तरह शुरू हुआ अनु कपूर का एक्टर अनु कपूर बनने का सफर. अनु कपूर ने अपनी जादुई आवाज का जादू रेडियो पर भी सुनाया है. उन्होंने सुहाना सफर विद अनु कपूर होस्ट किया. इस शो में वह फिल्मी जगत की कहानियां सुनाते थे और उनकी इन कहानियों को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement