'विश्वरूपम' विवादः कमल हसन के साथ बॉलीवुड, बैन को बताया अनुचित

फिल्म अभिनेता और निर्माता कमल हसन के देश छोड़ने के बयान को लेकर जहां बॉलीवुड दिग्गजों ने कहा कि वो उनकी पीड़ा समझते हैं तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने इस बयान की निंदा की है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2013,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

फिल्म अभिनेता और निर्माता कमल हसन के देश छोड़ने के बयान को लेकर जहां बॉलीवुड दिग्गजों ने कहा कि वो उनकी पीड़ा समझते हैं तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने इस बयान की निंदा की है.

फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने कहा, 'मैं बॉलीवुड में सबसे से मिलकर इस मुद्दे पर बात करूंगा और कमल हसन का साथ दूंगा. सरकार का इस तरह से अड़े रहना दुख की बात है.' वहीं जावेद अख्तर ने कहा, 'कमल हसन का ये बयान दर्शाता है कि वो कितने आहत है. सरकार को चाहिए कि कानून व्यवस्था को सुधारा जाए ना कि इस तरह फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए. कमल हसन के साथ जो भी हो रहा है वो काफी दुखद है.'

Advertisement

वहीं फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा, 'मैं खुद एक फिल्म निर्माता हूं और उनका दुख अच्छे से समझ सकता हूं. एक फिल्म बनाने में बहुत मेहनत और पैसा लगता है. और अगर इस तरह किसी फिल्म पर रोक लगाई जाए तो ये दुख की बात है.'

जहां एक ओर पूरा बॉलीवुड कमल हसन के साथ खड़ा नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इस अभिनेता के बयान की निंदा की है. कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, 'मैं कमल हसन के देश छोड़ने के बयान की निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि वो एक धर्मनिरपेक्ष देश में रहना चाहते हैं उनके कहने का मतलब है कि भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र नहीं है. कुछ बेगुनाह लोग जेल में 10 साल सजा काटकर बाहर आने का बावजूद इस तरह का बयान नहीं देते. कमल हसन का ऐसे बयान देना सही नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement