भारत की ओर से राजस्थान के पोखरण में किए गए परमाणु परीक्षण की कहानी जल्द ही आपको बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. परमाणु नगरी पोकरण में 11 और 13 मई 1998 को हुए सिलसिलेवार पांच परमाणु परीक्षणों की याद को ताजा करने के लिए बॉलीवुड के निर्माता इस पर फिल्म बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 14 जून से शुरू होगी. फिल्म का नाम 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' रखा गया है.
लीड रोल में अभिनेता जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और एक अहम भूमिका में बमन ईरानी भी दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करेंगे. 'परमाणु' को लिखने वाले राइटर्स सैविन कदरोस और संयुक्ता चावला शेख ने इससे पहले फिल्म 'नीरजा' की स्क्रिप्ट भी लिखी है. इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर सचिन-जिगर होंगे. 31 मई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.
फिल्म के एक निर्माता ने कहा, 'हमारी फिल्म दर्शकों को 1998 में किए गए परमाणु परीक्षण के बारे में बताएगी जिसमें हमारे देश की सेना, वैज्ञानिक, इंजीनियर और सैटलाइट एक्सपर्ट्स शामिल थे. यह हमारे लिए एक गौरवशाली मौका था जिसके बाद हमने खुद को एक न्यूक्लियर स्टेट घोषित कर दिया था'. उन्होंने कहा, 'हम दुनिया के साथ अपनी वह कहानी साझा कर रहे हैं जिस पर हमें गर्व है, फिल्म देखकर हर एक भारतीय को भी खुद पर गर्व महसूस होगा.'
8 दिसंबर को होगी रिलीज
फिल्म की शूटिंग का काम मुंबई और दिल्ली में भी चल रहा है, जबकि इस फिल्म का केन्द्र बिन्दु पोखरण होने के कारण यहां इसकी शूटिंग शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि भारत सरकार की ओर से पहला परमाणु परीक्षण 18 मई 1974 और दूसरा परीक्षण 11 और 13 मई 1998 को पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया था. इसके बाद से ही पोखरण विश्व मानचित्र पर एक शक्तिस्थल के रूप में उभरा. इसी याद को ताजा करने के लिए फिल्म निर्माता-निर्देशक अभिषेक शर्मा के निर्देशन में यह फिल्म बनाई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक पहले इस फिल्म का नाम शांतिवन रखा गया था, लेकिन बाद में फिल्म का नाम 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' रखा गया है. इस फिल्म की शूटिंग आगामी 14 जून से शुरू होकर 23 जून तक चलेगी. कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी. शूटिंग की खबरे मिलने से कस्बे के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
शूटिंग का कार्यक्रम
12 जून को ही फिल्म की स्टार कास्ट और बाकी अन्य सहयोगी यहां पहुंच गए हैं. सूत्रों के मुताबिक कस्बे में पोखरण फोर्ट, मुख्य बाजार गांधी चौक, आडा बाजार, आरटीडीसी मिड वे और इलाके के गोमट स्थित रेलवे स्टेशन पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी. शूटिंग को लेकर निर्देशक टीम की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों से भी शूटिंग की इजाजत मांगी गई है.
शरत कुमार