ट्विटर पर ट्रोल हुईं रवीना, रामायण पर लिखने से मचा बवाल

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर इस समय जंग का मैदान बना हुआ है जहां पर हर कब, कौन सा सेलेब लोगों का नि‍शाना बन जाएगा नहीं पता. परेश रावल, अभि‍जीत और सोनू निगम के बाद अब इस एक्ट्रेस पर बरसे लोग...

Advertisement
रवीना टंडन रवीना टंडन

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर सोशज मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर मैदान का जंग बन चुका है. परेश रावल, अभिजीत भट्टाचार्या और सोनू निगम के बाद अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस रविना टंडन का नाम भी जुड़ गया है. रविना ने पिछले दिनों रामायण के बारे में कुछ पोस्ट किया था जिसे लेकर लोगों ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement

बता दें कि कुछ दिनों पहले रवीना ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मुगल और ब्रिटिश ने हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ की और हमें ये मानने पर विवश कर दिया कि रामायण मिथ थी. इसके साथ उन्होंने रामायण के वास्ताविक होने को लेकर एक खबर का लिंक भी शेयर किया था.

अकाउंट सस्पेंड हुआ तो अभिजीत बोले- एंटी मोदी और एंटी हिंदू है ट्विटर

उनके इस ट्वीट के बाद लोगों के ट्वीट आने लगे जिसमें एक यूजर प्रेरणा बक्शी ने लिखा कि रामायण अगर मिथ नहीं है तो गांधी ने गोड्से को मारा, चेक ग्वेरा ने सावरकर से ट्यूशन ली थी और बॉलीवुड एक्टर में रीढ़ की हड्डी होती है.

सलमान फैसले पर विवादित बयानबाजी करने पर अभिजीत ने मांगी माफी

उसके बाद सुजाता बासु ने एक ट्वीट करते हुए रवीना को हिंदुत्व का नया आइकन बता दिया.

Advertisement

अजान विवाद में सोनू निगम में सिर मुंडाया

इसके बाद रवीना ने भी ट्रोलर्स को खुला जवाब देते हुए लिखा कि क्योंकिं मैं हिंदू हूं और रामायण और गीता पर विश्वास रखती हूं तो आप चाहते हैं कि मैं शर्म महसूस करूं. ये मैथोलॉजी मुझे दूसरे की इज्जत करना सिखाते हैं.

इसके बाद उन्होंने लिखा कि आप अपनी जड़ों से कट चुके हैं मैं नहीं, मुझे भारतीय होने पर गर्व है क्योंकि मैं रामायण पर विश्वास करती हूं तो क्या इससे आपको मेरा अपमान करने का अधिकार मिल जाता है.

इसके बाद भी ट्रोलर्स लगातार ट्रोल करने पर कुछ लोगों को रवीना ने ब्लॉक कर दिया.

बता दें कि एक विवादित ट्वीट के बाद गायक अभिजीत भट्टाचार्य का ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर के इस कदम से नाराज अभि‍जीत ने कहा कि ट्विटर एंटी नेशनल, एंटी हिंदू और यहां तक कि एंटी मोदी सोशल साइट है जो देश की आवाज को दबाना चाहती है. फिलहाल अभिजीत यूरोप में हैं और इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement