वेश्यावृत्त‍ि के आरोपों से जुड़ी खबरें पढ़कर दंग रह गई थीं दीप्त‍ि

Deepti Naval Birthday दीप्ति नवल को एक हरफनमौला कलाकार के रूप में जाना जाता है. 80 और 90 के दशक की मशहूर अभ‍िनेत्र‍ियों में उनका नाम शामिल है. 3 फरवरी 1952  को जन्मीं दीप्त‍ि एक एक्ट्रेस के अलावा कवयित्री, कहानीकार, गायिका, फोटोग्राफर और पेंटर भी हैं. जानते हैं उनके बारे में .

Advertisement
दीप्त‍ि नवल और फारुख शेख दीप्त‍ि नवल और फारुख शेख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

दीप्ति नवल को एक हरफनमौला कलाकार के रूप में जाना जाता है. 80 और 90 के दशक की मशहूर अभ‍िनेत्र‍ियों में उनका नाम शामिल है.  वे कई चर्चित हिन्दी फिल्मों में नजर आई हैं. दीप्त‍ि चश्मे बद्दूर, कथा, मिर्च मसाला, अंगूर आदि फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. दीप्त‍ि का जन्म 3 फरवरी 1952  को हुआ था. दीप्त‍ि अपने खुले विचारों के लिए मशहूर हैं. वे एक एक्ट्रेस के अलावा कवयित्री, कहानीकार, गायिका, फोटोग्राफर और पेंटर भी हैं.

Advertisement

दीप्ति नवल ने 1985 में मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा से शादी की थी. लेकिन ये शादी अधिक सफल नहीं रही और चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया. प्रकाश से दीप्त‍ि को एक बेटी दिशा है. दीप्ति, प्रकाश झा से अलग होने के बाद भी एक अच्छे दोस्त के तौर पर उनसे मिलती हैं. दोनों तलाक के बाद अपनी बेटी और दोस्त विनोद के साथ डिनर पर भी गए थे. दीप्ति की बेटी दिशा सिंगर बनना चाहती हैं. वे अपने पिता की फिल्म राजनीति में बतौर कॉस्ट्यूम सुपरवाइजर काम कर चुकी हैं.

दीप्ति नवल मशहूर एक्टर फारुख शेख के बेहद करीब मानी जाती थीं. दोनों ने साथ में कई फिल्में की. दीप्त‍ि उस समय विवादों में आ गईं जब वे अपने अपार्टमेंट में फिल्म चश्मे बद्दूर-2 के बाद इंटरव्यू दे रही थीं. इसी दौरान सोसाइटी के सदस्यों ने इस पर आपत्त‍ि जताई और इसे नाटक कहकर बंद करने को कहा.

Advertisement

अगले रोज दीप्ति उस समय दंग रह गईं, जब उन्होंने अखबारों में खुद पर वेश्यावृत्त‍ि के आरोपों से जुड़ी खबरें पढ़ीं. इसके बाद दीप्ति ने मीडिया के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी. 

दीप्ति नवल ने जब दिसंबर, 2013 में फारुख शेख के निधन की खबर सुनी तो वे रो पड़ी थीं. दीप्ति मुंबई में नहीं थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें यह ख़बर शबाना आज़मी ने दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement