सुनील शेट्टी संग ऐश्वर्या ने किया था काम, कभी रिलीज नहीं हुई फिल्म, Video Viral

आज ऐश्वर्या राय की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. ये एक BTS वीडियो है. ऐश्वर्या राय हर बार की तरह इस वीडियो में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या राय

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

कोरोना वायरस को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन में है. स्टार्स भी घर में टाइमपास कर रहे हैं. उनके फैन्स भी टाइमपास करने के लिए उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के बहुत से एक्टर्स की पुरानी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इसमें कई तस्वीरें ऐसी भी हैं जो इससे पहले नहीं देखी गई.

आज ऐश्वर्या राय की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. ये एक BTS वीडियो है. ऐश्वर्या राय हर बार की तरह इस वीडियो में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ये वीडियो 1997 की फिल्म राधेश्याम सीताराम की है. फिल्म राधेश्याम सीताराम रिलीज नहीं हो पाई थी. फिल्म में ऐश्वर्या राय ने सुनील शेट्टी के साथ काम किया था.

Advertisement

कृष्णा श्रॉफ बॉडी पर कर दिए हैं टैटू, बॉलीवुड डेब्यू पर दिया ये जवाब

मौनी रॉय ने बिकिनी लुक में शेयर की तस्वीरें, लॉकडाउन में मिस कर रही हैं बीच पर मस्ती

वीडियो में ऐश्वर्या राय ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं. पर्पल लहंगे के साथ ऐश्वर्या ने खूबसूरत जूलरी पहनी हुई है. ये वीडियो एक गाने की शूटिंग के दौरान की है. गाने के लिए ऐश्वर्या राय स्टेप्स सीखती हुई नजर आ रही हैं. बाद में इसे गाने की शूटिंग शुरू होती है और ऐश्वर्या राय कमाल का डांस करती हैं.

ऐश्वर्या राय ने अपने शानदार फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. फिल्म में ऐश्वर्या राय और सुनील शेट्टी लीड रोल में थे, वहीं परेश रावल भी इस फिल्म में लीड रोल में थे. हालांकि ये फिल्म अभी पूरी नहीं हो पाई और डब्बा बंद होकर रह गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement