इस हफ्ते बॉलीवुड की बड़े बजट और बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हो रही हैं. जहां एक तरफ 'रईस' बनकर शाहरुख अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने आ रह हैं तो दूसरी तरफ 'काबिल' बनकर रितिक अपना जादू चलाने वाले हैं.
विजयवर्गीय बोले- 'काबिल' हो तो चायवाला भी पीएम वरना 'रईस' भी फटे कुर्ते में
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने रितिक की 'काबिल' देखने के बाद इस फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया कि अभी काबिल देखी. रितिक ने बहुत अच्छा काम किया है. बहुत ही सेंसटिव फिल्म है एक अच्छी स्टोरीलाइन के साथ.
बॉक्स ऑफिस पर होगी रितिक की 'काबिल' और शाहरुख की 'रईस' की भिड़ंत!
खबरों में इन दोनों ही फिल्मों की खूब चर्चा हो रही है. जहां एक तरफ 'रईस' पर बवाल हो रहा है तो दूसरी तरफ 'काबिल' पर सियासत हो रही है. 25 जनवरी को ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस टक्कराएंगी.
शाहरुख की फिल्म 'रईस' का ट्रेलर हुआ रिलीज
वन्दना यादव