उत्तर प्रदेश: नारायणी में नाव पलटी, कई लोग लापता

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में रविवार की रात लोगों से भरी एक नाव नारायणी नदी में पलट गई. हादसे के बाद 16 लोगों को किसी तरह बचा लिया गया, मगर कई लोग अभी भी लापता हैं. गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

aajtak.in

  • कुशीनगर,
  • 04 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में रविवार की रात लोगों से भरी एक नाव नारायणी नदी में पलट गई. हादसे के बाद 16 लोगों को किसी तरह बचा लिया गया, मगर कई लोग अभी भी लापता हैं. गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

पुलिस से जानकारी मिली कि रविवार को चैन पट्टी में जवहीं दयाल घाट के पास से 36 लोग गेहूं काटकर नाव से नारायणी नदी पार कर रहे थे. बताया जाता है कि चौड़ी नाव पर लोगों के अलावा दो ट्रैक्टर और कुछ मोटरसाइकिलें भी लदी थीं. अनुमान लगाया जा रहा है कि वजन ज्यादा होने की वजह से नाव अचानक नदी में असंतुलित होकर पलट गई.

Advertisement

नदी में डूबते लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे.

एक अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से 16 लोगों को सकुशल पानी से निकाल लिया गया है. अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement