boAt का स्मार्ट स्पीकर 3,199 रुपये में लॉन्च, चलेगा वॉयस कमांड से

Boat Stone 700A Smart Speaker ऑडियो प्रोडक्ट्स मेकर बोट ने भारत में अपने नए स्मार्ट स्पीकर को लॉन्च कर दिया है. जानें बाकी खूबियां.

Advertisement
Boat Stone 700A Smart Speaker Boat Stone 700A Smart Speaker

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

भारत में स्मार्ट स्पीकर सेगमेंट में काफी चुनिंदा स्पीकर्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. फिलहाल बाजार में जो बहुतायत में स्मार्ट स्पीकर्स मौजूद हैं वो खुद वॉयस असिस्टेंट टेक्नोलॉजी डेवलपर्स द्वारा ही उतारे जाते हैं. इसमें Alexa के साथ वाले Amazon Echo सीरीज और गूगल असिस्टेंट के साथ Google Home सीरीज का नाम शामिल है. अब स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट से लैस कई स्पीकर्स और हेडफोन्स दूसरे ब्रांड्स की ओर से भी आ रहे हैं. इस बीच Boat ने अपना अमेजन Alexa बेस्ड नया  Stone 700A स्मार्ट स्पीकर उतारा है.

Advertisement

Boat Stone 700A की कीमत 3,199 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की साइट से खरीद सकते हैं. इसमें बिल्ट-इन Alexa कनेक्टिविटी दी गई है. Alexa अमेजन द्वारा तैयार की गई वॉयस असिस्टेंट टेक्नोलॉजी है. इसका इस्तेमाल Boat Stone 700A स्पीकर में किया गया है. ताकि वॉयस कमांड दिया जा सके. इस स्पीकर में एक डेडीकेटेड Alexa बटन दिया गया है, जिससे Alexa को शुरू किया जा सकता है. ग्राहक बोट निरवाना ऐप का भी इस्तेमाल Alexa का उपयोग करने के लिए कर सकते हैं.

बोट के मुताबिक, सर्विस के सारे फंक्शन को इनेबल के लिए अमेजन अलेक्सा के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस स्पीकर में 5W फुल रेंज ड्राइवर्स, 95-18,000Hz तक फ्रिक्वेंसी रेंज, 2,000mAh बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑक्स केबल और ब्लूटूथ दिया गया है. ये स्पीकर IPX6 रेटिंग वाला है. यानी ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं. रग्ड डिजाइन होने की वजह से कंपनी के दावे के मुताबिक ये ड्रॉप रेसिस्टेंट भी है. इसे माइक्रो-USB पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है.  

Advertisement

याद के तौर पर बता दें हाल ही में बोट ने Stone SpinX वायरलेस स्पीकर को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी कीमत 2,699 रुपये रखी थी. इसमें एक फीचर था, जिससे दो स्पीकर्स को वायरलेस तरीके से कनेक्ट किया जा सकता है और साउंड आउटपुट को बढ़ाया जा सकता है. बोट के प्रोडक्ट्स अपनी कीमत आसान उपलब्धता के चलते बाजार में अच्छी पकड़ बना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement