BMW की दो नई बाइक्स भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

BMW Motorrad ने भारत में दो नई मोटरसाइकल्स, K 1600 B और R nineT रेसर को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन बाइक्स को गोवा में आयोजित इंडिया बाइक वीक 2017 के दौरान लॉन्च किया गया. BMW K 1600 B एक फुली फेयर्ड बैगर मोटरसाइकल है, जबकि R nineT racer R nineT स्ट्रीट बाइक का डाउन वर्जन है.

Advertisement
BMW K 1600 B BMW K 1600 B

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

BMW Motorrad ने भारत में दो नई मोटरसाइकल्स, K 1600 B और R nineT रेसर को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन बाइक्स को गोवा में आयोजित इंडिया बाइक वीक 2017 के दौरान लॉन्च किया गया. BMW K 1600 B एक फुली फेयर्ड बैगर मोटरसाइकल है, जबकि R nineT racer R nineT स्ट्रीट बाइक का डाउन वर्जन है.

BMW K 1600 B की भारत में कीमत 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. वहीं BMW R nineT racer की कीमत (एक्स-शोरूम) 17.30 लाख रुपये है. इन दोनों का बाइक्स का नाम BMW के इंडियन पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद 11 बाइक्स के साथ जुड़ गया.  

Advertisement

BMW K 1600 B की बात करें तो इसमें 1649cc का 6 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 160Bhp का पावर और 175Nm का मैक्जिमम टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को इंजन से जोड़ा गया है. इस बाइक के ट्रांसमिशन सिस्टम में क्विकशिफ्टर के साथ ही रिवर्स गियर भी शामिल है.

वहीं अगर BMW R nineT racer की बात करें तो इस बाइक में 1170cc का एयर कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 110Bhp का पावर और 116Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है. इंडियन प्रिमियम बाइक मार्केट में इस बाइक का मुकाबला Triumph Thruxton R से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement