पड़ोसी की शिकायत पर BMC ने आमिर खान के फ्लैट निर्माण पर लगाई रोक

मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अभिनेता आमिर खान के फ्लैट के निर्माण पर रोक लगा दी है. बीएमसी ने ये फैसला आमिर के पड़ोसी की शिकायत के बाद ली है.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अभिनेता आमिर खान के फ्लैट के निर्माण पर रोक लगा दी है. बीएमसी ने ये फैसला आमिर के पड़ोसी की शिकायत के बाद ली है.

आमिर पाली हिल स्थित मरीना अपार्टमेंट के चार अलग-अलग फ्लैटों को एक सीढ़ी से जोड़ना चाहते थे, लेकिन उनके एक पड़ोसी ने इस पर विरोध जताते हुए इसकी शिकायत महानगर पालिका से कर दी थी.

Advertisement

RJ मलिष्का ने मुंबई की सड़कों को बताया खराब, BMC करेगी 500 करोड़ का केस

बीएमसी के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर अशोक वाकड़े ने कहा- जब तक बीएमसी की ओर से कोई निर्देश ना मिल जाए, तब तक आमिर फ्लैट का काम शुरू नहीं कर सकते. हालांकि मरीना अपार्टमेंट की वर्गों हाउसिंग सोसाइटी ने बीएमसी की इजाजत के बगैर आमिर को इस काम की अनुमति दे दी थी.

अरशद वारसी के घर पर चला BMC का बुलडोजर, कराया था अवैध निर्माण

सोसायटी के चैयरमैन मनोज सप्रू ने बताया कि उन्होंने बीएमसी को कह दिया है कि आमिर को इस निर्माण की इजाजात ना दी जाए. उन्होंने बताया- आमिर द्वारा परमिशन मांगे जाने के चार महीने बाद उन्हें निर्माण की परमिशन दे दी गई थी. लेकिन अब बीएमसी ने इस काम को रोक दिया है. वो काम के प्लान को चेक करना चाहते हैं.

Advertisement

हालांकि आमिर के स्ट्रक्चरल इंजीनियर ने इस काम को सुरक्षित बताया है. आपको बता दें कि इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आमिर का एक फ्लैट, फर्स्ट फ्लोर पर दो फ्लैट और चौथे फ्लोर पर एक फ्लैट है. आमिर चाहते हैं कि सीढ़ियों के द्वारा इन चारों फ्लैट्स को एक कर दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement