पटना: फ्लैट में धमाका, कोई हताहत नहीं

पटना के बहादुरपुर में सोमवार रात एक फ्लैट में धमाका हुआ. इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

पटना के बहादुरपुर में सोमवार रात एक फ्लैट में धमाका हुआ. इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, फ्लैट में चार लोग थे, धमाके के बाद तीनों आनन-फानन में फ्लैट से बाहर निकले और पुलिस के आने से पहले ही वहां से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से चार केन बम बरामद किए हैं, जिसे बम निरोधी दस्‍ते ने डिएक्ट‍िवेट कर दिया. बताया जा रहा है कि चारों लोग बम बनाने की कोशिश कर रहे थे और उसी दौरान ये धमाका हुआ. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी कॉलोनी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, फ्लैट में बरामद हुए बम में लोटस कंपनी की घड़ी लगी थी. पटना के गांधी मैदान और बोधगया में हुए सीरियल ब्लास्ट में भी इसी कंपनी की घड़ी लगे बमों का इस्तेमाल किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement