भिलाई स्टील प्लांट में धमाका, 6 की मौत, 40 घायल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र में गुरुवार शाम जहरीली गैस के रिसाव से दो उप महाप्रबंधकों सहित छह लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए.

Advertisement
Bhilai Steel Plant Bhilai Steel Plant

aajtak.in

  • भिलाई,
  • 13 जून 2014,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र में गुरुवार शाम जहरीली गैस के रिसाव से दो उप महाप्रबंधकों सहित छह लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए.

दुर्ग क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के वाटर पंप हाउस नंबर-2 में गैस रिसाव होने से उप महाप्रबंधक स्तर के दो अधिकारियों समेत छह लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों में सीआईएसएफ के कर्मी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के अधिकारी शामिल हैं.

Advertisement

गुप्ता ने कहा कि सभी प्रभावित लोगों को भिलाई के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया है और गंभीर रूप से बीमार हुए लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. सेल ने कहा, 'हम यह जानकार अत्यंत दुखी हैं कि छह कर्मियों की जान चली गई है.' बयान में कहा गया है, 'प्रारंभिक जांच के अनुसार पंप हाउस नंबर-2 का मुख्य हैडर शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर अचानक फट गया.' उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए संयंत्र द्वारा उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है.

राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संयंत्र में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है तथा घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement